
Rs. 7.30 लाख से कम में जाएगी ब्रांड न्यू 7 सीटर कार
मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) की खास बात ये होती है कि इन कई तरह से यूटीलाइज कर सकते हैं। इनमें स्पेस भी ज्यादा होता है। 7 पैसेंजर भी आराम से ट्रैवल कर सकते हैं। आप भी ऐसी कोई कार प्लान कर रहे हैं तब 10 लाख रुपए के बजट में 5 ऑप्शन मौजूद हैं। इसमें लग्जरी किआ कैरेंस (Kia Carens), मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga), महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero), महिंद्रा बोलेरो निओ (Mahindra Bolero Neo) और रेनो ट्राइबर (Renault Triber) मौजूद हैं। आपके लिए इनमें से कौन-सी कार बेहतर हो सकती है, चलिए इनके इंजन, कीमत और फीचर्स से जानते हैं।
कीमत : 7.24 लाख रुपए एक्स-शोरूम
ट्राइबर में 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध होगा। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल के साथ-साथ सिक्स वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। ट्राइबर को वयस्कों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग और ग्लोबल एनसीएपी से 3-स्टार चाइल्ड ऑक्यूपेंट सुरक्षा मिली है। इस गाड़ी में आपको 20.32 सेमी टचस्क्रीन मीडियाएनएवी एवोल्यूशन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट एक्सेस कार्ड, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कीमत : 8.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम
मारुति सुजुकी अर्टिगा 2022 में के-सीरीज 1.5-लीटर डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और एक नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं। पहले इसमें 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन मिलता था। इसका मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट 21.51km/l, ऑटोमैटिक वैरिएंट 20.30km/l और CNG वैरिएंट 26.11km/kg का माइलेज देता है। इसमें नया ग्रिल, 7 इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स मिलता है।
कीमत : 9.29 लाख रुपए एक्स-शोरूम
इसमें 1.5 लीटर थ्री-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है। ये 100hp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी इसमें फ्यूल सेविंग इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी भी दिया गया, जो कि टीयूवी300 में देखने को मिला था। इस SUV में ब्लूटूथ के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इको मोड के साथ एयर कंडीशनिंग, फ्रंट आर्म रेस्ट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s) दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्सिंग पार्किंग सेंसर और वैकल्पिक ISOFIX माउंट शामिल हैं।
कीमत : 9.31 लाख रुपए एक्स-शोरूम
2022 महिंद्रा बोलेरो के साथ मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है। जो 75 बीएचपी ताकत और 210 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। एआरएआई के अनुसार एक लीटर डीजल में ये SUV 16.7 किमी तक चलती है। तीन सिलेंडर वाला होने के बाद भी ये इंजन तगड़ा है और तेजी से कार को रफ्तार पर ले आता है। बोलेरो में नया बंपर, नई ग्रिल दी है। इसके इंटीरियर में नई अपहॉल्स्ट्री के साथ ही कई सारे लेटेस्ट फीचर्स दिए हैं। जिनमें कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ ही नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
कीमत : 9.59 लाख रुपए एक्स-शोरूम
किआ कैरेंस में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115hp की पॉवर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.4 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 140hp की पॉवर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन भी दिया गया। किआ कैरेंस 7DCT और 6AT सहित कई ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है। पेट्रोल इंजन 16.5 किमी/लीटर तक माइलेज देता है, जबकि डीजल मोटर लगभग 21.3 किमी/लीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।