ऑटो

Royal Enfield Classic 350 – लॉन्चिंग से पहले नए रंग-डिटेल्स लीक, एक सितंबर को होगा कीमत का एलान

Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) एक सितंबर, 2021 को अपनी बहुप्रतीक्षित न्यू जेनरेशन Classic 350 (क्लासिक 350) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बाइक की स्पाय तस्वीरें और डिजाइन के अहम डिटेल्स पहले ही इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो चुके हैं। आधिकारिक लॉन्च से पहले, नई 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के इंजन स्पेसिफिकेशंस और प्रमुख फीचर्स इंटरनेट पर लीक हो गई हैं।

लीक हुई जानकारी से पता चलता है। कि न्यू-जेनरेशन क्लासिक 350 को जे प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और विकसित किया गया है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल मीटियोर 350 में भी किया गया है। प्लेटफॉर्म ही नहीं, नई क्लासिक 350 क्रूजर के साथ पावरट्रेन भी साझा करेगा। ट्विन क्रैडल चेसिस पर आधारित, नई 2021 आरई क्लासिक 350 में 13-लीटर क्षमता का ईंधन टैंक होगा।

मोटरसाइकिल की आधिकारिक लॉन्च नजदीक है। और इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी की गई है। जिसमें 2021 क्लासिक 350 को नए रंगों में देखा गया है। इस वीडियो को बुलेट गुरु ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इस वीडियो में व्लॉगर उन नए रंगों के बारे में बता रहे है। जिनमें आरई क्लासिक 350 को देखा गया है। Royal Enfield ने पहले से ही देश भर के डीलरशिप पर वाहनों को भेजना शुरू कर दिया है।

इस वीडियो के मुताबिक पहला रंग पर्ल व्हाइट शेड है। यह वास्तव में वह रंग है। जो पहले थंडरबर्ड एक्स के साथ उपलब्ध था। ईंधन टैंक में सफेद रंग है। और अन्य सभी पैनल ग्लॉस ब्लैक कलर में हैं। इंजन को क्रोम फिनिश मिलता है। जबकि स्टील रिम्स पर ब्लैक कोटिंग दी गई है। वीडियो में दिखाया गया अगला रंग वास्तव में हरा और नीला दोनों का मिश्रण है। आरई क्लासिक मोटरसाइकिल को मिंट ग्रीन कलर में पेश किया जाता था। लेकिन, यह रंग वीडियो में उससे थोड़ा अलग दिखता है। वीडियो में आर्मी ब्राउन शेड भी नजर आ रहा है। क्लिप में नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मोटरसाइकिल पर लगे स्विच को भी दिखाया गया है।

हाल ही में इस बाइक को राजस्थान में टीवी कमर्शियल शूट के दौरान देखा गया था। जिससे यह पता चलता है। कि न्यू जेनरेशन मॉडल में आउटगोइंग मॉडल में मिलने वाला किक-स्टार्ट फीचर नहीं मिलेगा। हालांकि न्यू-जेनरेशन मॉडल में किक-स्टार्ट फीचर नहीं होगा। लेकिन क्लासिक 350 में एक्सटीरियर डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ ही बड़े अपडेट्स मिलने वाले हैं। वास्तव में, पिछली स्पाय तस्वीरों ने नई क्लासिक 350 मोटरसाइकिल के बारे में कई दिलचस्प डिजाइन डिटेल्स का भी खुलासा किया है।

पहले से बेहतर हैंडलिंग
पावर के लिए, बाइक में नया 348cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 20.2 hp का पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें एक नया 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई मोटरसाइकिल में थोड़ा ज्यादा पावर मिलेगा। तस्वीरों से पता चलता है। कि नई 2021 क्लासिक 350 में मिलने वाले इंडिकेटर लाइट के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक नई मोटरसाइकिल में एलईडी लाइट्स दी जा सकती हैं। मौजूदा मॉडल में हैलोजन लाइट्स मिलती हैं। नई 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को कंपनी के नए जे प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक को सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम के बजाय ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम पर तैयार किया गया है। इससे बाइक की साइड प्रोफाइल पहले से बेहतर हो गई है। इस फ्रेम को कंपनी की पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुई Meteor 350 में भी इस्तेमाल किया गया था। इससे बाइक की हैंडलिंग और परफॉर्मेंस पहले से बेहतर हो गई है।

क्सालिक 350 न्यू जेनरेशन मॉडल में बैलेंसर शाफ्ट को जोड़ा गया है। जिस वजह से इसमें कंपन्न यानी वाइब्रेशन कम होती है। इससे मौजूदा मॉडल की तुलना में राइडर को बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है। हालांकि नई बाइक पूरी तरह से अपने पारंपरिक डिजाइन पर ही आधारित है। लेकिन इसमें कुछ कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें क्रोम बेजल के साथ रेट्रो स्टाइल वाली सर्कूलर हेडलैंप, टियर ड्रॉप शेप में फ्यूल टैंक, राउंड शेप रियर व्यू मिरर, क्रोम-प्लेटेड एग्जॉस्ट (साइलेंसर) और आकर्षक फेंडर्स दिए गए हैं। इसके साइड पैनल और फ्यूल टैंक में सी-शेप के ग्राफिक्स लगाए गए है। जबकि फेंडर में नई स्ट्रीप्स दी गई हैं।

ट्रिपर नेविगेशन सहित की फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में फ्यूल गेज, ओडोमीटर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड की जानकारी के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी इन फीचर्स को RE Meteor 350 बाइक में पहले दे चुकी है। रॉयल एनफील्ड का टिपर नेविगेशन सिस्टम Royal Enfield एप के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट होने पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिखाता है। 2021 Royal Enfield Classic 350 में Meteor 350 की तरह ही सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ एक ट्रिपर डिस्प्ले दिया गया है। इस फीचर की मदद से राइडर नैविगेशन कर सकते हैं। यह डिस्प्ले टर्न बाई टर्न डायरेक्शन की जानकारी देता है। ट्रिपर नेविगेशन गूगल से कनेक्ट रहेगा। ऐसे में किसी भी राइडर किसी भी अंजान जगह तक आसानी से बिना रास्ता भटके पहुंच सकता है। इस फीचर की सबसे खास बात यह है। कि जब राइडर के स्मार्टफोन में नेटवर्क सिग्नल की समस्या हो तब भी यह बखूबी काम करता रहेगा। एडवेंचर राइडिंग के दीवानों के लिए यह फीचर बेहद काम का होगा।

नॉब स्टाइल इग्नीशन
कंपनी ने Meteor 350 में नॉब स्टाइल इग्नीशन स्विच दिया था। 2021 Royal Enfield Classic 350 में भी ऐसी ही नॉब स्टाइल इग्नीशन स्विच का इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां इसका लुक काफी आकर्षक होता है। वहीं यह इस्तेमाल करने में भी पारंपरिक इग्नीशन स्विच से काफी अलग है। इग्नीशन स्विच के नॉब को अंगूठे की मदद से ही ऑन या ऑफ किया जा सकता है। जिससे मोटरसाइकिल पल भर में स्टार्ट हो जाती है।

पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
नई 2021 Royal Enfield Classic 350 मोटरसाइकिल में इसके अलावा कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। नई Classic 350 में पुशोडर-वाल्व सिस्टम की जगह पर SOHC सेटअप मिलेगा। नए ड्यूल क्रैडल चेसिस के अलावा, न्यू-जेनरेशन क्लासिक 350 में ट्विन पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 300 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 270 mm रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 में डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम दे रही है। इससे बाइक की सुरक्षा पहले से बेहतर होगी। साथ ही चेसिस भी पहले से ज्यादा बेहतर होगा।

कीमत
कहने की जरूरत नहीं है कि मोटरसाइकिल महंगी भी हो जाएगी। उम्मीद है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.85 लाख रुपये से शुरू होगी और 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाएगी। Classic 350 बाइक का मुकाबल Honda H’Ness CB350 और Jawa की बाइक्स से है।

 

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

mahjong slot

spaceman slot

https://www.saymynail.com/

slot bet 200

slot garansi kekalahan 100

rtp slot

Slot bet 100

slot 10 ribu

slot starlight princess

https://moolchandkidneyhospital.com/

situs slot777

slot starlight princes

slot thailand resmi

slot starlight princess

slot starlight princess

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

ceriabet

ceriabet

ceriabet

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

slot starlight princess

ibcbet

sbobet

roulette

baccarat online

sicbo