
ट्रिगर न्यूज
Rotomac ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी सीबीआई हिरासत में
माना जा रहा है कि सीबीआइ टीम विक्रम कोठारी को लखनऊ लेकर जाएगी, इसलिए पुलिस तैनात की जा रही। रात 9 बजे सीबीआइ की टीम चली गई। अधिकारी ने नाम नहीं बताते हुए किसी की भी गिरफ्तारी से इन्कार किया। उनके साथ गाड़ी में चेहरा ढंके दो लोग थे, जिनके बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया गया। वहीं एसपी क्राइम राजेश कुमार ने किसी की भी गिरफ्तारी से इन्कार किया।
बैंक लोन का मामला है न कि फ्राड का
जांच के दौरान तिलक नगर स्थित आवास पहुंचे विक्रम कोठारी के अधिवक्ता शरद कुमार बिरला का कहना है विक्रम कोठारी कहीं नहीं गए थे। वह कानपुर में ही थे। यह मामला फ्राड का कतई नहीं है। केवल लोन का मामला है। बैंकों से लोन लिया गया था, जिसे चुकाया नहीं जा सका।
इस ऋण को चुकाने की प्रक्रिया जारी थी। मामला ट्रिब्यूनल में है। इस पर बात हो रही थी। बीस फरवरी को बैंक के साथ फिर बैठक होनी थी, लेकिन यह कार्रवाई हो गई।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।