
Gate के लिए रजिस्ट्रेशन 28 सितंबर तक, परीक्षा अगले वर्ष फरवरी में
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 के लिए पंजीकरण तिथि बदल दी है। गेट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन अब 28 अगस्त से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेंगे। विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर रहेगी। उम्मीदवारों को पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, जिसमें व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरना, दस्तावेज अपलोड करना और आवेदन शुल्क भुगतान शामिल है। परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये और महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये है। गेट-2026 परीक्षा 30 टेस्ट पेपरों वाली कंप्यूटरआधारित परीक्षा होगी। गेट 2026 मास्टर डिग्री (एमटेक/एमई) और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) में नौकरियों के लिए महत्वपूर्ण है। गेट 2026 परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न (एमसीक्यू), मल्टीपल सिलेक्ट प्रश्न (एमएसक्यू) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (एनएटी) प्रश्न शामिल होंगे। परिणाम 19 मार्च, 2026 को घोषित किए जाएंगे और प्राप्त अंक तीन वर्षों के लिए मान्य होंगे।
एकेटीयू ने बीटेक अंतिम वर्ष छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट, इंडस्ट्री में काम और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए ऑनलाइन क्लास की सुविधा शुरू की है। बीटेक पाठ्यक्रम के सातवें सेमेस्टर का 50 फीसदी और आठवें सेमेस्टर की पूरी तरह से ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी।
विश्वविद्यालय के इस आदेश के बाद सम्बद्ध 750 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज में लगभग 2 लाख से अधिक छात्रों को फायदा होगा। नई व्यवस्था में मूक्स (मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स) के जरिये छात्र अपनी सुविधानुसार कक्षाएं कर सकेंगे। अधिकतम 40 प्रतिशत क्रेडिट के कोर्स मूक्स के जरिये संचालित किए जाएंगे। मूक्स पर ज्यादातर इंडस्ट्री ओरिएंटेड और रोजगार परक कोर्स उपलब्ध हैं। इनके जरिये कोर्स करने पर छात्रों को स्किल्ड बनाने में सहायता होगी।
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू), नई दिल्ली से कई विदेशी भाषाओं में बीए आनर्स की पढ़ाई करके करियर के रास्ते खोले जा सकते हैं। जेएनयू से रशियन, फ्रेंच, जर्मन, मैंदरिन (चीन), जापानी, कोरियन और स्पैनिश भाषा में बीए आनर्स की पढ़ाई करके अनुवादक, कार्पोरेट सेक्टर, टूरिज्म इंडस्ट्री, हॉस्पिटैलिटी, डिप्लोमेसी, मीडिया और इंटरनेशनल रिलेशंस के क्षेत्र में बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है। जेएनयू में दाखिला CUET के स्कोर से होता है।
एसबीआई फेलोशिप: युवाओं के लिए बदलाव का हिस्सा बनने का मौका
एसबीआई फाउंडेशन ने अपने 13 माह के फ्लैगशिप प्रोग्राम एसबीआई यूथ फार इंडिया फेलोशिप-2025 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। इसकी शुरुआत अक्टूबर 2025 से होगी। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर है। एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप युवाओं को ग्राउंड लेवल पर काम करने का मौका देती है। यह पूरी तरह से फंडेड प्रोग्राम है, जिसमें चुने गए फेलोज रूरल कम्युनिटी के साथ मिलकर 13 प्रतिष्ठित एनजीओ के सहयोग से स्थायी समाधान तैयार करते हैं।
इस फेलोशिप का उद्देश्य युवाओं को गांवों के विकास से जोड़ना और उन्हें हेल्थ, एजुकेशन, एनवायरनमेंट और वुमन एंपावरमेंट जैसे क्षेत्रों में वास्तविक अनुभव देना है। यह प्रोग्राम युवाओं को न सिर्फ सामाजिक समस्याओं को समझने का अवसर देता है, बल्कि उन्हें समाधान का हिस्सा भी बनाता है। आवेदक की आयु सीमा 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। चयनित फेलोज को 4 अक्टूबर को राजस्थान के किशनगढ़, तिलोनिया में ओरिएंटेशन प्रोग्राम के लिए रिपोर्ट करना होगा।