
इस्कान की जगन्नाथ रथयात्रा स्थगित, जिला प्रशासन से वापसी की नहीं मिली अनुमति
सुशांत गोल्फ सिटी स्थित राधा रमण बिहारी मन्दिर (इस्कान) की ओर से 5 जुलाई को गोमतीनगर में आयोजित जगन्नाथ वापसी रथ यात्रा स्थगित कर दी है है। इस्कान अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास की ओर से लखनऊ के भक्तों के साथ इस यात्रा की तैयारी काफी समय से की जा रही थी।
जगन्नाथ वापसी रथ यात्रा हैनिमेन चौराहा से आंबेडकर चौराहा तक प्रस्तावित थी। अपरिमेय श्याम दास ने बताया कि इस्कान ने भक्तों को आनंद की रसवर्षा से सराबोर करने के मकसद से जगन्नाथ वापसी रथयात्रा की तैयारी की थी लेकिन जिला प्रशासन की ओर से प्रशासनिक अनुमति न मिलने की वजह से इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।