
Maruti Suzuki XL6 या Kia Carens, कीमत और स्पेसिफिकेशंस में कौन सी MPV बेहतर
मारुति सुजुकी ने अपडेटेड XL6 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹11.29 लाख (एक्स शोरूम) है। यह कंपनी की अर्टिगा MPV का एक प्रीमियम वर्जन है। मारुति अर्टिगा की तरह इसका सीधा मुकाबला भी किआ कैरेंस (Kia Carens) एमपीवी के साथ रहेगा। अर्टिगा की तुलना हम पहले ही कैरेंस के साथ कर चुके हैं। आज हम आपके लिए Maruti Suzuki XL6 और Kia Carens की कीमत और स्पेसिफिकेशंस की तुलना करने वाले हैं।
Maruti Suzuki XL6 vs Kia Carens कीमत
मारुति सुजुकी एक्सएल6 कुल तीन वेरिएंट- Zeta, Alpha और Alpha+ में आती है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी। इसके बेस मॉडल Zeta के मैनुअल वर्जन की कीमत 11.29 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 12.79 लाख रुपये है। इसी तरह टॉप मॉडल Alpha+ के मैनुअल वर्जन की कीमत 12.89 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 14.39 लाख रुपये है।
किआ कैरेंस कुल पांच ट्रिम्स- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और
लक्ज़री प्लस में आती है। इसमें तीन इंजन ऑप्शन- पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल मिलते हैं। किआ एमपीवी की कीमत 9.59 लाख रुपये से शुरू होकर 17.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Maruti Suzuki XL6 vs Kia Carens इंजन
XL6 में Ertiga वाला ही इंजन दिया गया है। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 103PS और 137Nm का आउटपुट देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर मिलता है। नया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है।
किआ कैरेंस मे तीन इंजन ऑप्शन हैं। इसमें 115PS/144Nm वाला 1.5-लीटर पेट्रोल (6-स्पीड मैनुअल), 140PS/242Nm वाला 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT), और 115PS/250Nm वाला 1.5-लीटर डीजल (6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक) दिया गया है।
Maruti Suzuki XL6 vs Kia Carens किसे खरीदें
Kia Carens सेगमेंट की अकेली MPV है जो डीजल इंजन ऑफर करती है। इसलिए अगर आप डीजल इंजन चाहते हैं तो मारुति एक्सएल6 को भूल जाएं। किआ कैरेंस भले ही ज्यादा महंगी हो. लेकिन इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। सेफ्टी की बात करें तो कैरेंस में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग का फीचर है। इसमें मारुति मॉडल की तुलना में थोड़ा ज्यादा केबिन स्पेस भी मिलता है। टॉप मॉडल्स की तरफ जाने पर कीमत तो बढ़ती ही है, लेकिन एंबियंट लाइटिंग और बोस साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
देखा जाए तो किआ अभी भी बाजार थोड़ी नई है। जहां तक बात सर्विस नेटवर्क और रिसेल वैल्यू की है, तो यह अर्टिगा और एक्सएल6 पर के आगे नहीं टिक पाएगी। XL6 में आपको एक प्रीमियम केबिन, अच्छा ड्राइव एक्सपीरियंस व लुक और ज्यादा किफायती दाम मिलता है।