
नए प्लेटफार्म पर चार नई कॉन्सेप्ट : SUV से महिंद्रा ने दिखाया भविष्य
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने चार नई SUV कॉन्सेप्ट Vision X, Vision T, Vision S, और Vision SXT का अनावरण करके ग्लोबल मार्केट पर धाक जमाने की तैयारी कर ली है। यह चारों एसयूवी कंपनी के नए NU_IQ प्लेटफॉर्म पर डेवलप की जाएंगी, जो अलग-अलग डिजाइन लैंग्वेज और सेगमेंट सामने लाएंगी। महिंद्रा NU_IQ प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भारतीय और ग्लोबल बाजार में आने वाले वाहनों के लिए किया जाएगा। ये कॉन्सेप्ट एसयूवी पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करेंगे और 2027 से डिलीवर होंगे।
महिंद्रा का फोकस देश-दुनिया के बाजार में नई संभावनाएं तलाशने के साथ देश की सबसे बड़ी SUV कंपनी बनने का है। इसीलिए चारों SUV के डिजाइन को कंपनी ‘हार्टकोर डिजाइन’ कह रही है। कंपनी का दावा है कि इन गाड़ियों में कंफर्टेबल सीटों के साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी मजेदार रहने वाला है। बढ़िया केबिन और बूट स्पेस मिलेगा। विजन सीरीज की ये गाड़ियां हल्की और सेफ्टी के मामले में सर्वोत्तम जैसी होंगी। इनमें Sci-Fi टेक्नॉलाजी के साथ ही NU_UX सिस्टम गाड़ी चलाना आसान बनाएगा।
NU_UX प्लेटफॉर्म पर महिंद्रा अलग-अलग तरह के इंजन और डिजाइन के साथ प्रयोग करेगा। यह प्लेटफॉर्म हर तरह के मूड के लिए तैयार किया गया है। जिसमें FWD, AWD, इलेक्ट्रिक (EV) और आइस सब कुछ शामिल हैं। सबसे पहले आने वाली चारों SUV 3.9 से 4.3 मीटर लंबी होंगी, यानी सब-कॉम्पैक्ट से कॉम्पैक्ट एसयूवी तक का मजा।