
Mahindra Scorpio N की डिलीवरी इस दिन से शुरू
भारतीय एसयूवी कार मार्केट में महिंद्रा एक बड़ा प्लेयर है। महिंद्रा जब भी कोई नई एसयूवी लॉन्च करता है। तो लोग बहुत बड़ी तादात में बुकिंग कराते है। यह संख्या इतनी ज्यादा होती है कि कंपनी के लिये तय समय पर डिलीवरी करना काफी मुश्किल हो जाता है। वैसी भी सेमी-कंडक्टर चिप की किल्लत ने पूरी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की सप्लाई को प्राभावित किया है।
इसलिए नई कार की डिलीवरी का वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा 26 सितंबर से Scorpio N की डिलीवरी शुरू करेगा। शुरू के दस दिनों में पहले बुकिंग कराने वाले सिर्फ 7 हजार लोगों को ही डिलीवरी मिल पाएगी।
10 दिन में 7 हजार डिलीवरी
महिंद्रा डिलीवरी के शुरुआती दस दिनों में नई स्कॉर्पियो सिर्फ 7 हजार यूनिट डिलीवर करेगा। हालांकि, स्कॉर्पियो N की बुकिंग खुलने के 1 मिनट के अंदर ही 25,000 से भी ज्यादा यूनिट बुक हो गई थी। स्कॉर्पियो N ने 30 मिनट के अंदर 1 लाख से भी ज्यादा बुकिंग हासिल करके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे। महिंद्रा के पास फिलहाल स्कॉर्पियो N के कुल 2.40 लाख बुकिंग ऑर्डर मौजूद है।
Z8L वेरिएंट को प्राथमिकता
कंपनी स्कॉर्पियो N की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू करेगी। 26 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो जाएगी। इसका मतलब है कि दशहरा तक भारतीय सड़को पर 7,000 स्कॉर्पियो N दौड़ती नजर आएंगी। स्कॉर्पियो N की शुरुआती 25,000 बुकिंग की डिलीवरी का औसत वेटिंग पीरियड 4 महीने का है। ऑटो वेबसाइट रशलेन के मुताबिक स्कॉर्पियो N की डिलीवरी में Z8L वेरिएंट को पहली प्राथमिकता दी जाएगी।
आज से मिलेगी डिलिवरी की सूचना
महिंद्रा आज से शुरुआती 25,000 बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (CRM) के जरिए डिलीवरी की जानकारी देगा। वहीं, शुरुआती 25,000 बुकिंग के बाद बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी अगले 10 दिनों में अनुमानित डिलीवरी पीरियड की जानकारी देगी। कई इंजन ऑप्शंस, लेटेस्ट फीचर्स और कनेक्टिविटी वाली स्कॉर्पियो N की बिक्री नई स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ होगी।