ट्रिगर न्यूज

9/11 के बाद से अमेरिका पर सबसे बड़ा हमला,58 की मौत

बेहतरीन जीवन शौली के लिए मशहूर अमेरिका के Las Vegas शहर में रविवार रात एक संगीत समारोह में हुई गोलीबारी में 58 लोगों की मौत हो गई और 515 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में से कईयों की हालत गंभीर बताई गई है। शक्तिशाली अमेरिकी इतिहास में यह गोलीबारी की अब तक की सबसे घातक घटना है। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कहा है कि हत्याओं के लिये जिम्मेदार शख्स उनका एक ‘सैनिक’ था। लेकिन एफबीआई का कहना है कि उसे ऐसे किसी संबंध के बारे में अभीतक जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस का कहना है कि हत्यारे बंदूकधारी की पहचान 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक के तौर पर हुई है। वह नेवाडा का निवासी है। जो मृत मिला है। इससे पहले मैंडले बे की 32वीं मंजिल से गोलीबारी की रिपोर्टों पर स्वाट की एक टीम ने कार्रवाई की। यह होटल कसिनो संगीत समारोह स्थल के बगल में ही है।
Las Vegas Metro Police के शेरिफ जोसफ लोमबार्डो ने नेवाडा में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ‘‘हमारा मानना है कि हमारे पहुंचने से पहले ही उस व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली।’’ जिस कमरे को हमलावर ने किराये पर लिया था उसमें से 20 AR-15-Assult Rifles मिली हैं।।
प्रत्यक्षदर्शियों ने सोशल मीडिया पर अपने दर्दनाक अनुभव साझा करते हुए बताया कि यहां एक रिजॉर्ट और कसीनो में संगीत का रूट-91 हार्वेस्ट फेस्टिवल चल रहा था। यह फेस्टिवल तीन दिन के लिए था। सोमवार को इसका आखिरी दिन था। यह आयोजन पिछले चाल सालों से होता आ रहा है। आयोजन के दौरान हजारों लोग मौजूद थे। घटना के समय मशहूर कलाकार एरिक चर्च, सैम हंट और जेसन अल्डियन अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। गोलीबारी होते ही चारों तरफ चीख-पुकार और भगदड़ मचने लगी। कुछ ही देर में खून से लथपथ लोग इधर-उधर पड़े थे। बहुत ही भयानक मंजर था।
पुलिस ने कहा कि पैडॉक लास वेगास से करीब 130 किलोमीटर दूर एक शहर में रहता था। उसने प्रसिद्ध लास वेगास स्ट्रि‍प में स्थित विशाल होटल की 32वीं मंजिल से 22000 हजार की भीड़ पर जबरदस्त फायरिंग की।

वहीं इस्लामिक स्टेट समूह की प्रचार एजेंसी ने कहा कि समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

लोमबार्डों ने कहा कि पैडॉक की एक महिला मित्र के बारे में पता लगा है। इसको एक ऐसी शख्सियत बताया गया है जो पुलिस के काम की हो सकती है।
मैंडले बे के समीप में हजारों प्रशंसक संगीत समारोह में शिरकत कर रहे थे। यह तीन दिवसीय लोकसंगीत उत्सव का हिस्सा है ‘‘जिसे रूट 91’’ के तौर पर जाना जाता है। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीटर पर पीड़ितों और परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है। पोप फ्रांसिस ने कहा कि इस निर्मम त्रासदी से वे बेहद दुखी हैं। जबकि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने इसे भयावह हमला करार दिया है। रूसी राष्ट्रपति ने भी इस घटना पर दुख जताया है।
मोनिक डिकर्फ ने बताया कि— ‘‘हमने कांच टूटने जैसी आवाज सुनी तो हम यहां-वहां यह देखने लगे कि क्या हुआ है और फिर सुना की गोली चली, गोली चली, गोली चली।’’ उस समय लोकप्रिय गायक जेसन एल्डीन स्टेज पर थे और जब गोलीबारी शुरू हुई तब वह अपना संगीत समारोह खत्म करने वाले थे। गोलीबारी की पिछली सबसे भयंकर घटना जून 2016 में हुई थी। जब ओरलैंडो के एक नाइट क्लब में गोलीबारी में 49 लोगों की मौत हुई थी।

लॉस वेगास हमले का आतंकवाद से कोई सम्बन्ध नहीं-FBI

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot