
बजट रखिए तैयार! इस हफ्ते लॉन्च होंगी ये नई कारें
मारुति Escudo इसी हफ्ते आएगी
देश की प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी मारुति Escudo इसी हफ्ते लॉन्च करेगी। इस नई एसयूवी को लॉचिंग तैयारी पूरी कर ली गई है। यह एसयूवी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाएगी। इसे मारुति अपने एरीना डीलरशिप नेटवर्क से ग्राहकों को करीब 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराएगी।
सिट्रॉएन बेसाल्ट X की लॉचिंग
सिट्रॉएन द्वारा देश में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट में कारों की बिक्री की जाती है। कंपनी ने कूप एसयूवी के तौर पर बेसाल्ट के नए वर्जन एक्स को पांच सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी की है। इस कार की कीमत 14 लाख के आसपास रहने की उम्मीद है।
विनफास्ट की दो इलेक्ट्रिक एसयूवी
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता विनफास्ट की ओर से भी सितंबर के पहले हफ्ते में दो नई एसयूवी को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। विनफास्ट VF6 और VF7 इन दोनों ही एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। विनफास्ट VF6 की कीमत करीब 25 लाख और विनफास्ट VF 7 की कीमत 50 लाख के आसपास होगी।
तीन डोर वाली महिंद्रा थॉर फेस लिफ्ट
महिंद्रा की ओर से ऑफर की जाने वाली तीन दरवाजों वाली थॉर के फेसलिफ्ट को भी सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी इस एसयूवी की लॉचिंग की तारीख तय नहीं हुई है। इसके फेसलिफ्ट में थार रॉक्स की तरह डिजाइन और फीचर्स को अपडेट किया जाएगा। इसकी आरंभिक कीमत 10 लाख रुपये से अधिक रहेगी।
वॉल्वो EX30 भी इसी माह आएगी
वॉल्वो की ओर से भी कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी सितंबर महीने में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर Volvo EX30 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। देश में इसकी कीमत 40 लाख से शुरू होगी।