
हबीबुल्लाह छात्रावास में शुरू होगा इंटर हॉस्टल फेस्ट, टीमें हुई तैयार
लखनऊ विश्वविद्यालय में इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट-2025 का आयोजन 19 से 28 फरवरी तक किया गया है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो वीके शर्मा ने बताया कि इस फेस्ट का आरंभ 19 फरवरी की सुबह 9.30 बजे हबीबुल्लाह हॉस्टल में किया जाएगा। जबकि फेस्ट का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 28 फरवरी को विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में किया जाएगा। चीफ प्रोवोस्ट प्रो. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट में विभिन्न प्रकार की इंडोर व आउट डोर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। पुरुष एवं महिला छात्रावासों के अंतःवासियों के लिए नियोजित प्रतियोगिताओं को कुल तीन वर्गों में विभाजित किया गया है।
तीन वर्ग में होंगी प्रतियोगिताएं
प्रथम वर्ग- सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, मुशायरा, स्किट, रंगोली, मिमिक्री और कुकिंग को शामिल किया गया है।
द्वितीय वर्ग- साहित्यिक (शैक्षिक) प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। जिसमें डिबेट, जस्ट ए मिनिट, क्विज, पोस्टर मेकिंग, स्वरचित कविता, शायरी को रखा गया है।
तृतीय वर्ग- खेलकूद (स्पोर्ट्स) प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आउटडोर प्रतियोगिताओं में क्रिकेट (केवल लड़कों के लिए), कबड्डी (केवल लड़कियों के लिए), बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रस्साकसी, रिले रेस, ट्रेक इवेंट्स व इंडोर प्रतियोगिताओं में चेस, कैरम, टेबल टेनिस आदि को शामिल किया गया है।