
Hyundai Casper – ह्यूंदै ने पेश की अपनी सबसे छोटी और सस्ती माइक्रो एसयूवी, भारत में इन कारों के देगी टक्कर
Hyundai Casper Micro SUV Unveiled : दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motors (ह्यूंदै मोटर्स) ने आखिरकार अपनी लेटेस्ट और अब तक की सबसे छोटी एसयूवी, Casper को पेश कर दिया है। यह माइक्रो एसयूवी कंपनी के ग्लोबल पोर्टफोलियो में सबसे छोटी होगी और Venue (वेन्यू) एसयूवी के नीचे पोजिशन की जाएगी। ह्यूंदै अपनी इस छोटी एसयूवी का सितंबर 2021 में कोरिया में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर रही है।
कंपनी अपनी इस माइक्रो एसयूवी की बिक्री सबसे पहले कोरिया में शुरू होगी। इसके बाद साल 2022 तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में कंपनी इस छोटी नई AX1 एसयूवी को एक अलग नाम के साथ लॉन्च कर सकती है। ह्यूंदै की ये माइक्रो एसयूवी की कीमत भी बहुत किफायती होगी। इस माइक्रो एसयूवी को ह्यूंदै ने अपने K1 कॉम्पैक्ट कार प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।
ह्यूंदै अपने इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Santro (सैंट्रो) और Grand i10Nios (ग्रैंड आई10 नियॉस) में भी करती है।