चुनाव में कांग्रेस के लिए धुंआधार प्रचार कर चुके राहुल गांधी ने कहा कि Gujrat चुनाव एकतरफा होंगे और भाजपा के लिए चौंकाने वाले होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य के हर वर्ग से पूछकर अपना घोषणापत्र तैयार किया और राज्य को एक ‘विजन’ दिया है।
India Election
चुनाव प्रचार के दौरान पीएम द्वारा मनमोहन सिंह पर की गई टिप्पणी के बारे में उन्होंने कहा कि मोदी ने जो कहा वह प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने अच्छा जवाब दिया है कि वह देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। उन्होंने पूरी जिंदगी देश के लिये काम किया है।
मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी के संबंध में कांग्रेस नेता ने कहा कि वह साफ संदेश दे चुके हैं कि प्रधानमंत्री देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और उस पद का सम्मान होना चाहिए। पीएम से हमारे मतभेद हैं वह हमारे बारे में चाहे जो भी बोलें लेकिन कांग्रेस की ओर से उस तरह की बात नहीं की जायेगी।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।