
राज्यपाल ने स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस’’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस’’ के अवसर पर राजभवन परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल जी ने स्वामी जी के पदचिन्हों व आदर्शों पर चलने की अपील की।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री राज्यपाल डॉ0 सुधीर एम0 बोबडे, विशेष सचिव श्री राज्यपाल श्री बी0एन0 सिंह सहित राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।