नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों की सुरक्षा में लगे राजनयिकों और विशिष्ट विशेष रक्षा समूह (एसपीजी) अधिकारियों को मिलने वाला वर्दी भत्ता बढ़ा दिया है। सातवें, वेतन आयोग की सिफारिश के बाद यह कदम उठाया गया है। आधिकारिक आदेश के अनुसार एसपीजी अधिकारियों को प्रति वर्ष ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान 27,800 रुपए और नॉन-ऑपरेशनल कार्यों के दौरान 21,225 रुपए बतौर वर्दी भत्ता मिलेंगे।
पैनल की सिफारिशें लागू होने से पहले अधिकारियों को 9,000 रुपए वार्षिक वर्दी भत्ता के रूप में मिलते थे। एसपीजी मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल और बेटी प्रियंका आदि को सुरक्षा प्रदान करता है।



