
गंगा दशहरा आज, जानें गंगा स्नान का मुहूर्त, शुभ-अशुभ योग
ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के दिन ही भागीरथ गंगा को धरती पर लाए थे। इस दिन गंगा धरती पर अवतरण हुई थी जिसे हम गंगा दशहरा के नाम से मनाते है। उदयातिथि अनुसार गंगा दशहरा 5 जून को मनाया जाएगा।
ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार जेठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन हस्त नक्षत्र में मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आई थी।
इस साल हस्त नक्षत्र 5 जून को प्रातः 3:35 से लेकर 6 जून को प्रातः 6:34 बजे तक रहेगा। हस्त नक्षत्र, सिद्धि योग, रवि योग, चन्द्रमा कन्या राशि में सूर्य वृषभ राशि में होगा। इस योग में पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। अगर गंगा में स्नान न कर सके तो घर में नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें इस दिन 10 अंक का विशेष महत्व है।
पूजा करते समय सभी सामग्री को 10 की मात्रा में चढ़ाएं। इस दिन दान का भी महत्व है। ऐसा करने वाला महापातकों के बराबर के दस पापों से छूट जाता है। जैसे 10 फूल, 10 दीपक, 10 फल आदि।