
15 अगस्त से तेजी पकड़ेगी डेंगू के खिलाफ लड़ाई, नगर निगम कराएगा फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव, डेंगू से बचाव के प्रति करेगा जागरूक
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनियां जैसी घातक बीमारियों से खिलाफ लड़ाई 15 अगस्त से तेजी पकड़ेगी। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। नगर निगम वेक्टरजनित बीमारियों से बचाव के लिए फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराएगा।
साथ ही सभी 110 वार्डों में नगर निगम की घरों से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के माध्यम से लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक भी करेगा। 150 हैंड हैंडलिंग मशीनों से वार्डों की संकरी गलियों में फॉगिंग कराई जाएगी। इसके अलावा 220 एंटी लार्वा मशीनों से छिड़काव कराया जाएगा, जिससे डेंगू का लार्वा पनप न सके।
जलनिकासी के साथ नालियों और खाली भूखंडों की कराई जाएगी सफाई
बारिश थमने के बाद जलजमाव वाले इलाकों में डेंगू और मलेरिया आदि बीमारियां फैलने का खतरा सबसे अधिक रहता है। इसे देखते हुए नगर निगम जलभराव वाले इलाकों में अभियान चलाकर जलनिकासी कराएगा। यही नहीं खाली भूखंडों और नालियों की सफाई भी कराई जाएगी। इसके लिए नगर निगम सफाईकर्मियों को लगाएगा। तालाबों में डेंगू के लार्वा न पनपें इसके लिए ड्रोन के माध्यम से दवाई का छिड़काव कराएगा।
अक्टूबर और नवंबर में डेंगू के सबसे ज्यादा आते हैं केस
अक्टूबर और नवंबर माह में डेंगू के सबसे ज्यादा केस आते हैं। डेंगू का लार्वा एडीज एजीप्टी साफ और रुके हुए पानी में पनपता है। यह मच्छर अधिकतर दिन के समय काटता है। जरा सी सावधानी और जागरूकता से इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है। घरों की छतों में पड़े टायर, गमले, टूटे बर्तन, कूलर, फ्रिज की ट्रे में पानी न हो। इसके अलावा घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करेगी।