लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को 1912 कॉल सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि हर उपभोक्ता की शिकायतों का निराकरण गंभीरता पूर्वक करें।
कॉल सेंटर का निरीक्षण करने के बाद उन्होने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा “प्रदेश में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चले और उपभोक्ता की संतुष्टि बढ़े तथा उनकी शिकायतों का उचित व त्वरित निस्तारण हो इसलिए विभाग की प्रमुख हेल्पलाइन ‘1912’ के लखनऊ स्थित केंद्र का आज औचक निरीक्षण किया। डेढ़ महीने के अंदर आज यह दूसरा औचक निरीक्षण था।
गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री पिछले कुछ दिनों से अपने विभाग के अधिकारियों को लगातार फटकार लगा रहे हैं। इस बीच लापरवाही के आरोप में कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर चुके हैं।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।