
ईद पर जरूर करें ये काम, मिलेगी अल्लाह की बरकत
शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद सैफ अब्बास नकवी ने बताया कि इस साल ईद-उल-फितर पर एक व्यक्ति पर 90 रुपये फितरा निकालना जरूरी है। यह फितरा गरीबों और जरूरतमन्दों को ईद के दिन ही अदा करना होगा।
उन्होंने कहा कि फितरा न्यूनतम 90 रुपये प्रति व्यक्ति अदा करना ही होगा। कोई अधिक देना चाहे तो तो बेहतर होगा। हर बालिग और समझदार व्यक्ति जो अपने और अपने परिवार के साल भर का खर्च रखता है, उस पर अपने और अपने परिवार का फितरा अदा करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि फितरा अदा करने का समय ईद की रात से ईद-उल-फ़ित्र के दिन या उसी दिन जोहर की नमाज़ से पहले तक है।
मौलाना सैफ अब्बास ने बताया कि अधिकांश धर्मशास्त्रियों के अनुसार फितरा का उपयोग ज़कात के उपयोग के समान है। हदीसों के अनुसार फितरा रोज़े की पूर्ति, स्वीकृति, उसी वर्ष मृत्यु से सुरक्षित रहने और ज़कात-ए-माल की पूर्ति का कारण बनता है। इसलिए फितरा की राशि जल्द से जल्द गरीबों पहुंचा देना चाहिए ताकि वह भी ईद में शामिल हो सकें।