
6.75 लाख रुपए पर मिल रही यूज्ड BMW
ओल्ड लग्जरी कार बाजार आकर्षक कीमतों के कारण खरीदारों के बीच पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है। एक अच्छी तरह से मेंटेन की गई लग्जरी कार अब बाजार में अपनी ऑरिजनल कीमत के आधे या आधे से भी कम में उपलब्ध है।
ये लग्जरी कारें बहुत तेजी से कीमत में कटौती हासिल करती हैं और इस तरह के आकर्षक प्राइस टैग की यही बड़ी वजह है। हमने यहां पर कई अच्छी तरह से मेंटेनेंस वाली लक्जरी कारों और एसयूवी को शो किया है।
बाबा लग्जरी कार नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो को अपलोड किया गया है। सेलर BMW3 सीरीज सेडान को इंक ब्लू शेड में दिखाकर शुरू करता है। कार अच्छी तरह से मेंटेन की गई है और कार पर कहीं भी कोई बड़ा डेंट या खरोंच नहीं है।
कार में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRLs, कंपनी फिट अलॉय व्हील्स और दूसरे फीचर्स मिलते हैं। केबिन ब्राउन और ब्लैक डुअल टोन थीम वाला है और इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील वगैरह जैसे दूसरे फीचर्स मिलते है।
डिटेल के लिए, यह एक 2012 मॉडल डीजल ऑटोमैटिक सेडान है। कार हरियाणा में रजिस्टर्ड है और इस सेडान की कीमत 9.95 लाख रुपए है।
7.45 लाख में Mercedes-Benz E-Class
वीडियो में अगली कार Mercedes-Benz E-Class है।वीडियो में ऑल ब्लैक सेडान अच्छी तरह से मेनटेन की हुई दिखती है और इस पर कोई डेंट या खरोंच दिखाई नहीं दे रहे हैं। कार में ब्लैक और बेज ड्यूल टोन इंटीरियर हैं और इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कंपनी फिटेड एंटरटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, लेदर रैप्ड सीट्स आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं. डिटेल के लिए, यह एक E350 d है जिसमें V6 डीजल इंजन मिलता है. यह 2010 मॉडल की डीजल ऑटोमैटिक सेडान है जो उत्तराखंड में रजिस्टर्ड है. इस सेडान की कीमत 7.45 लाख रुपए है।
इसके बाद ऑडी ए6 प्योर व्हाइट शेड है। यह S लाइन वेरिएंट है और अच्छी तरह से मेंटेन किया हुआ दिखता है। इस सेडान के पिछले मालिक ने कार में मामूली बदलाव किए थे। कार में बेज और ग्रे डुअल टोन इंटीरियर्स के साथ फ्लिप ओपनिंग एंटरटेनमेंट स्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदर रैप्ड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं। यह 2015 मॉडल की डीजल ऑटोमैटिक सेडान है. कार हरियाणा में रजिस्टर्ड है और इस सेडान की कीमत 14.45 लाख रुपए है।
6.75 लाख में BMW X1 कॉम्पैक्ट एसयूवी
इसके बाद BMW X1 कॉम्पैक्ट एसयूवी है। सिल्वर शेड की यह छोटी लग्जरी एसयूवी अच्छी तरह से मेंटेन की हुई दिखती है. कार में कहीं भी कोई बड़ा डेंट नहीं है। कार में कंपनी फिट अलॉय व्हील भी हैं। कार में कंपनी फिटेड म्यूजिक सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, लेदर रैप्ड सीट्स आदि के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर मिलता है। डिटेल के लिए, यह 2012 मॉडल डीजल ऑटोमैटिक एसयूवी है। X1 दिल्ली में रजिस्टर्ड है और इस एसयूवी की कीमत 6.75 लाख रुपए है।
8.25 लाख रुपए में Audi Q5
वीडियो में आखिरी कार सफेद रंग में ऑडी क्यू5 है. कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, पैनोरमिक सनरूफ, ग्रे और बेज डुअल टोन इंटीरियर के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, लेदर रैप्ड सीट्स, क्रूज कंट्रोल, कंपनी फिटेड एंटरटेनमेंट स्क्रीन आदि मिलते हैं।
वीडियो में कार अच्छी तरह से मेंटेन दिख रही है। यह 2012 मॉडल की डीजल ऑटोमैटिक एसयूवी है। कार हरियाणा में रजिस्टर्ड है और इस एसयूवी की कीमत 8.25 लाख रुपए है।