
6 महीने में Kia ने बेच डाली 1 लाख गाड़ियां, सबसे ज्यादा बिकी Sonet
सभी ऑटोमेकर कंपनियों ने जुलाई में हुई अपनी ब्रिकी के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस बीच जुलाई 2021 में किआ इंडिया ने 76 फीसदी की सालाना (YoY) ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने बीते महीने 15,016 गाड़ियों की बिक्री की है। कंपनी ने यह भी बताया कि कैलेंडर वर्ष 2021 में कंपनी ने एक लाख कार बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया है। बता दें कि हाल ही में किआ ने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक फाइनेंस स्कीम पेश की हैं।
सॉनेट और सेल्टॉस का जलवा
जुलाई में कंपनी की कुल बिक्री में सबसे बड़ा योगदान सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet का रहा है। बीते महीने कार की 7,675 यूनिट्स बिकी हैं। इसी तरह कंपनी की मिड-साइज एसयूवी Kia Seltos को भी ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। जुलाई में किआ सेल्टॉस की 6,983 यूनिट्स बिकी हैं। वहीं, Kia Carnival MPV की 358 यूनिट्स को खरीदा गया है।