
2 दिन पहले ही देख लो अंदर से इतनी लग्जरी है न्यू Maruti Brezza
मारुति की न्यू ब्रेजा से 2 दिन बाद पर्दा उठने वाला है। कंपनी इसे 30 जून को लॉन्च कर रही है। लॉन्चिंग से पहले इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर, फीचर्स से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं। ऐसे में अब इसका एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Unbox Everything UE चैनल ने शेयर किया है।
वीडिय में इस कॉम्पैक्ट SUV का एक्सटीरियर और इंटीरियर साफ नजर आ रहा है। मारुति इस कार में सनरूफ भी मिलने वाली है। वीडियो में इस सनरूफ को भी दिखाया गया है। चलिए आपको दिखता हें वीडियो के मुताबिक न्यू ब्रेजा में क्या-क्या मिलने वाला है।
न्यू ब्रेजा का एक्सटीरियर
वीडियो में कार के एक्सटीरियर को देखकर न्यू ब्रेजा में हल्की झलक न्यू ब्रेजा की नजर आती है। मौजूदा मॉडल की तुलना में ये बल्की और बड़ी नजर आ रही है। कार में फ्रंट ग्रिल को बदला गया है। इसके कई सेक्शन पर LED का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसमें LED DRLs देखने को मिलेंगे।
SUV में डुअल ब्लैक-सिल्वर थीम वाले डुअल-टोन अलॉय मिलेंगे। बैक साइड की बात की जाए तो इसमें लंबे और पतले शेप की LED लगाई गई हैं। इसके नाम से विटारा को अलग कर दिया गया है। यानी आब इस पर सिर्फ BREZZA लिखा नजर आ रहा है। बंपर मौजूदा मॉडल की तरह डुअल-टोन में रहेगा।
न्यू ब्रेजा का इंटीरियर
न्यू ब्रेजा को जो वीडियो सामने आया है वो मैनुअल ट्रांसमिशन वाला मॉडल है। डैशबोर्ट पर सामने की तरफ हेडअप डिस्प्ले स्क्रीन दी है। जिसके ठीक नीचे AC वेंट्स दिख रहे हैं। यहां पर आपको इमरजेंसी इंडीकेटर का स्विच मिल जाता है। इसके ठीक नीचे दूसरे स्विच जैसे ऑटोमैटिक AC, क्लाइमेट मिल जाते हैं।
स्टीयरिंग व्हील पर बहुत सारे कंट्रोल स्विच नजर आ रहे हैं। जैसा की ऑनगोइंड मॉडल में भी दिए हैं। डैशबोर्ड पर डुअल टोन फिनिश दिख रही है। ब्रेजा में मिलने वाली सनरूफी की बात की जाए तो पहले मैनुअली एक रूफ सेक्शन को हटाना होगा। उसके बाद सनरूफ को ऑटोमैटिकली ओपन किया जा सकता है। एक एक नॉर्मल साइड सनरूफ है।
2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा वैरिएंट और कलर्स
लीक जानकारी के मुताबिक, 2022 ब्रेजा को 4 वैरिएंट्स LXI, VXI, ZXI और ZXI+ के ऑप्शन मिलेंगे। सभी 4 को मैनुअल 5 स्पीड ट्रांसमिशन में पेश किया जाएगा। जबकि VXI, ZXI और ZXI+ को 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा। सभी वैरिएंट में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला एक जैसा इंजन मिलेगा।
इस SUV को 6 मोनो-टोन और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। मोनो-टोन कलर ऑप्शन में पर्ल आर्कटिक व्हाइट, प्राइम स्प्लेंडिड सिल्वर, मेटैलिक मैग्मा ग्रे, सिजलिंग रेड, एक्सुबेरेंट ब्लू और पर्ल ब्रेव खाकी हैं। वहीं, डुअल टोन कलर ऑप्शन में सिजलिंग रेड एंड ब्लैक, ब्लैक एंड स्प्लेंडिड सिल्वर, व्हाइट और खाकी ब्रेव शामिल हैं।
एक दिन में 4500 बुकिंग मिली
मारुति ने 20 जून से न्यू ब्रेजा की बुकिंग शुरू की थी और उसे पहले ही दिन 4500 बुकिंग मिल गईं। जो लोग इस ब्रेजा को खरीदना चाहते हैं वे 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग कर सकते हैं। मारुति सुजुकी के अधिकारी, शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि अभी कंपनी के पास पुरानी ब्रेजा विटारा के 20,000 ऑर्डर पेंडिंग हैं।
कंपनी अपने प्लांट में हर महीने ब्रेजा की 10 हजार यूनिट का प्रोडक्शन करती है। ऐसे में पहले पुरानी 20 हजार पेंडिंग ऑर्डर की डिलीवरी की जाएगी। उसकी बाद नए मॉडल का प्रोडक्शन शुरू होगा। यानी जो ग्राहक न्यू ब्रेजा खरीदना चाहते हैं उन्हें 2 महीने का इंतजार करना होगा।