सेना और पाकिस्तान सरकार के बीच संबंध ‘असाधारण’ – इमरान खान
इस्लामाबाद – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दोहराया है। कि देश की सेना के साथ उनकी सरकार के संबंध ‘‘असाधारण’’ हैं और सरकार और फौज के बीच दरार होने का विपक्ष का आरोप खत्म हो चुका है।
मीडिया में मंगलवार को प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी दी गई। ‘डॉन’ अखबार के अनुसार, खान ने सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रवक्ताओं की एक बैठक में सोमवार को कहा कि ‘‘आजकल सेना और प्रशासन के बीच संबंध अभूतपूर्व हैं।
खान ने कहा कि उनकी सरकार और सेना के बीच ‘‘असाधारण’’ संबंध हैं। और उनके बीच खटास होने का विपक्ष का आरोप खत्म हो चुका है। अखबार के अनुसार, प्रधानमंत्री खान ने गत सप्ताह एक पत्रकार के साथ हुई बैठक में भी ऐसे ही विचार व्यक्त किये थे।



