
सिर्फ 27 हजार रुपये में यहां मिल रहा है Suzuki Access 125, जानिए क्या है डील
भारत में अधिकतर टू व्हीलर पेट्रोल ईंधन पर चलते है। और पेट्रोल की बढ़ते दाम किसी से छिपे नहीं है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है। एक सस्ते स्कूटर के बारे में, जो न सिर्फ बेहतर माइलेज के साथ आता है। बल्कि इसकी कीमत भी ब्रांड न्यू की तुलना में करीब आधी है। दरअसल, वर्तमान में सुजुकी एक्सेस 125 की शुरुआती कीमत 85800 रुपये है। जिसकी जानकारी बाइकवाले वेबसाइट से मिलती है। मगर आज हम आपको एक ऐसी डील के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप सिर्फ 27 हजार रुपये में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते है। आइये विस्तार से जानते हैं डील के बारे में.
सुजुकी एक्सेस में कंपनी ने 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। जो एयर कूल्ड तकनीक पर बेस्ड है। यह स्कूटर 7000 rpm hj 8.58 बीएचपी पावर जनरेट करता है। जबकि 5000आरपीएम पर अधिकतर 9.8 टॉर्क पैदा कर सकता है। इस स्कूटर में 6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जो एक लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है।
मारुति का यह स्कूटर वैसे तो कई कलर वेरियंट और अलग-अलग मॉडल में आता है। लेकिन आज हम आपको जिस स्कूटर की बारे में बताने जा रहे है। वह बाइक्स 24 पर लिस्टेड है। और यह एक सेकेंड हैंड स्कूटर है। इस स्कूटर की अपनी खूबियां हैं और यह सिल्वर कलर में आता है।
बाइक्स 24 पर लिस्टेड इक सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर की कीमत सिर्फ 27 हजार रुपये है। यह साल 2015 का मॉडल है। सेलर द्वारा इसकी कई फोटो पोस्ट की गई है। और यह 360 डिग्री व्यू एंगल दिखाता है। साथ ही यह स्कूटर 35 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुका है। यह स्कूटर दिल्ली के DL-08 में रजिस्टर्ज है।
बाइक्स 24 पर लिस्टेड इस स्कूटर की इंस्पेक्शन रिपोर्ट भी दी गई है। जिसमें कई प्वाइंट को वेबसाइट के एग्जीक्यूटिव द्वारा चेक किया गया है। हालांकि बाइक्स 24 द्वारा पोस्ट किया गये इस स्कूटर के नंबर की जानकारी नहीं दी जाती है। वेबसाइट पर लिस्टेड फोटो में यह स्कूटर अच्छी कंडिशन में नजर आता है।