
मुख्य सचिव ने जी-20 तैयारियाें का जायजा लिया।
देहरादून: 23 मई।, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने इस दौरान व्यवस्थाओं से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि 24-25 मई को जी-20 बैठके सम्मेलन नरेन्द्र नगर टिहरी में प्रस्तावित है। डेलिगेशन ने जोलीग्रांट से होकर बैठक स्थल पहुंचना है। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखते हुए रखी जाए। इस दौरान उन्होंने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने आने वाले मेहमानों के आवागमन एवं सुरक्षा आदि समस्त व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस अवसर जिलाधिकारी सोनिका सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।



