
ब्लिंकन ने कहा- 31 अगस्त के बाद भी देश छोड़ सकेंगे लोग, अमेरिका करेगा पूरी मदद
अफगानिस्तान में तालिबान का पूरा कब्जा हो चुका है। वहीं अलग अलग देश अपने नागरिकों के साथ अफगान लोगों को भी निकालने का अभियान चला रहे हैं। अमेरिका ने हाल में बयान दिया था कि 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से अमेरिकियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। लेकिन अब विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि 31 अगस्त की मुहिम खत्म होने के बाद भी लोग अफगानिस्तान छोड़ सकेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि सैन्य निकासी प्रयास समाप्त होने के बाद भी लोग देश छोड़ने में सक्षम होंगे। यह प्रयास 31 अगस्त को समाप्त नहीं होगा। यह तब तक जारी रहेगा जब तक अफगानिस्तान से बाहर निकलने के इच्छुक लोगों को बाहर निकालने में मदद मिलती है।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि14 अगस्त से अब तक 82,300 से अधिक लोगों को काबुल से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। अफगानिस्तान में पहचाने गए 6,000 अमेरिकी नागरिकों में से कम से कम 4,500 और उनके परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
आगे उन्होंने कहा कि लगभग 1,500 अमेरिकियों को अभी भी अफगानिस्तान से निकाला जा सकता है। अमेरिकी अभी भी जमीनी स्थिति के आधार पर अफगानिस्तान छोड़ने के अपने फैसले का मूल्यांकन कर रहे हैं।
एक दिन पहले ही राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि अगर तालिबान का सहयोग रहा तो 31 अगस्त तक लोगों को निकालने का काम पूरा हो जाएगा।
एयरपोर्ट पर भारी भीड़
बता दें कि अफगानिस्तान की सत्ता का नियंत्रण तालिबान के हाथ में आ जाने के बाद यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। लोग किसी भी तरह देश से बाहर जाना चाहते है। और इसके लिए काबुल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जुट रही है।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के घुसने के साथ ही यहां पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से अफरा-तफरी का माहौल है। पूरे अफगानिस्तान से लोग काबुल एयरपोर्ट पहुंच रहे है। ताकि यहां से वे फ्लाइट पकड़ कर किसी और देश जा सकें। वहीं, तालिबान ने कहा है कि वह काबुल एयरपोर्ट जा रहे अफगान नागरिकों को रोकेगा।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होंने एयरपोर्ट तक जाने वाली सड़कें ब्लॉक कर दी हैं। अफगान अब एयरपोर्ट तक नहीं जा पाएंगे। सिर्फ विदेशी नागरिकों को ही उस सड़क से एयरपोर्ट तक जाने की इजाजत होगी।
मुजाहिद ने कहा कि बीते दिनों में जो भी अफगान नागरिक काबुल एयरपोर्ट पर जुटे है। उन्हें अपने घर लौट जाना चाहिए। उसने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को तालिबान की तरफ से कोई सजा नहीं दी जाएगी। बता दें कि तालिबान ने अमेरिकी सेना को काबुल से निकलने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया है। इसके चलते काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए जुटने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।