
टाटा पंच, नेक्सॉन और अल्ट्रोज में मिलेगा CNG वाला माइलेज
अगर आप एक ऐसी गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं। जो आपको एसयूवी का फील और सीनजी का माइलेज दे, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स बहुत जल्द अपने कई दमदार कारों के सीएनजी मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो देश की सबसे सस्ती और सेफ एसयूवी टाटा पंच, टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज का सीएनजी मॉडल बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है।
टाटा सीएनजी मॉडल्स ने पकड़ी रफ्तार
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने इस साल दो सीएनजी कारें टाटा टियागो और टाटा टिगोर मार्केट में लॉन्च की थी। टाटा टियागो और टाटा टिगोर की बिक्री ने पिछले 6 माह से रफ्तार पकड़ ली है। हालांकि, मारुति सुजुकी के मुकाबले टाटा के पास अभी भी डीजल और पेट्रोल कारों के मुकाबले सीएनजी की कारें काफी कम है। ऐसे में टाटा मोटर्स आने वाले समय में और भी सीएनजी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
आएगा इन गाड़ियों का सीएनजी मॉडल
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगले साल 2023 में टाटा अपनी मिनी एसयूवी पंच, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन और प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज के सीएनजी मॉडल बाजार में लॉन्च कर सकती है। इनके अलावा टाटा अन्य स्पेसफिक सीएनजी कार भी बाजार में उतार सकती है। हालांकि, इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
पंच, अल्ट्रोज और नेक्सॉन की बढ़ेगी सेल
जानकारी के मुताबिक टाटा नेक्सॉन एसयूवी के सीएनजी मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट देखने को मिल सकता है। अगर टाटा नेक्सॉन सीएनजी मॉडल में लॉन्च होती है, तो इसमें कोई शक नहीं है कि सेफ्टी के साथ माइलेज मिलने पर इस एसयूवी की बिक्री में और उछाल आएगा।
इसके साथ ही पंच और अल्ट्रोज की भी सेलिंग बढ़ने की उम्मीद है। क्योंकि पंच अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती मिनी और सेफेस्ट एसयूवी और अल्ट्रोज सबसे प्रीमियम हैचबैक कार में से एक है। जिसे ग्राहक इनके लुक और सेफ्टी फीचर्स के लिए खरीदते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शानदार माइलेज मिलने पर इन व्हीकल्स को ग्राहकों से और प्यार मिलेगा।