
कीवे इंडिया ने अपनी वी-ट्विन क्रूजर मोटरसाइकिल की कीमत का किया ऐलान
हंगेरियन मार्के कीवे कंपनी ने आज अपनी नई वी-ट्विन क्रूजर मोटरसाइकिल के-लाइट 250वी (K-Light 250V) की कीमत का ऐलान कर दिया है। कंपनी को इसके पेश होने के बाद से के-लाइट 250v मोटरसाइकिल को लेकर ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस के-लाइट 250वी मैट ब्लू की कीमत 289000, मैट डार्क ग्रे की कीमत 299000 और मैट ब्लैक की कीमत 309000 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
मस्कुलर और रफ एंड टफ के-लाइट 250वी में पावरफुल 249 सीसी वी-ट्विन इंजन है जिसमें स्टैंडर्ड ऑफरिंग के तौर पर बेस्ट-इन-क्लास 2 साल अनलिमिटेड केएमएस वारंटी दी जा रही है। इन मोटरसाइकिल की डिलीवरी मई-जुलाई में शुरू होगी है।
भारत के लिए कंपनी का प्लान 2022 के आखिर तक 4 कैटेगरी में कुल 8 प्रोडेक्ट पेश करने की है। इसमें हाई-एंड स्कूटर, मस्कुलर क्रूजर, स्पोर्ट मोटरसाइकिल और रेट्रो-स्ट्रीट मोटरसाइकिल शामिल होंगे।