
इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग के बाद फिर एक्शन में सरकार, गडकरी ने जारी किया बयान
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में आग लगने की बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार लापरवाही करने वाली कंपनियों के खिलाफ आवश्यक आदेश जारी करेगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार एक्सपर्ट कमैटी की रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक आदेश जारी करेगी। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में आग लगने के मामलों की जांच के लिए इस समिति का गठन किया गया है।
इस मामले पर गडकरी ने कई ट्वीट करते हुए कहा कि पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से जुड़ी कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा, ”हमने इन घटनाओं की जांच और इनको रोकने के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है। रिपोर्टों के आधार पर हम लापरवाही करने वाली कंपनियों पर आवश्यक आदेश जारी करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए क्वालिटी के लिहाज से गाइलाइन जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई कंपनी लापरवाही बरतती है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी खराब वाहनों को वापस लेने का भी आदेश दिया जाएगा।