
इंजन से सेफ्टी और इंटीरियर तक, न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो के सभी फीचर्स लीक
महिंद्रा की न्यू 2022 स्कॉर्पियो 20 जून को लॉन्च होगी। लॉन्चिंग से पहले इस SUV के इंटीरिय, एक्सटीरियर के साथ कई सारी डिटेल लीक हो चुकी है। अब इसके फीचर्स भी डिटेल लीक हो गई है।
इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स मिलेंगे। वहीं, इसे 7 कलर्स में खरीद पाएंगे। हालांकि, कंपनी इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) नहीं दे रही है। Sharman D’Souza ने इस SUV की पूरी डिटेल लीक की है। इसमें क्या-क्या मिलने वाला है, चलिए जानते हैं।
पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे
इस SUV में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे। माना जा रहा है कि महिंद्रा थार में जिस इंजन का इस्तेमाल कर रही है। वही इंजन स्कॉर्पियो में दिया जा सकता है। इसका डीजल इंजन 172 BHP का पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।
हालांकि, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का टॉर्क 400Nm होगा। बात की जाए पेट्रोल इंजन की तो ये XUV700 से लिया जाएगा। यानी ये 197.13bhp पर 5000rpm का पावर और 380nm पर 1750-3000rpm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन को भी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।
चढ़ाई और ढलान पर शानदार कंट्रोल मिलेगा
2022 स्कॉर्पियो AT में 18-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील और MT में 17-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इस SUV का ग्राउंड क्लियरेंस 205mm होगा। रियर पेंटा-लिंक सस्पेंशन के साथ FSDs मिलेगा। इसमें 4-मोड 4×4 ऑप्शनल होगा। ये SUV चढ़ाई और ढलान पर 47 डिग्री डिसेंट और 57 डिग्री एसेंट तक आसानी से हैंडल करता है।
हाई स्पीड हैंडलिंग, कॉर्नरिंग और रोड मैनर्स अच्छी तरह से सॉर्ट किए गए। इसमें फुल LED फ्रंट फॉग लैम्प दिए है। जो फुल LED ‘स्कॉर्पियन टेल’ DRLs से घिरे हुए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स मिलेंगे।
12-स्पीकर सोनी सिस्टम मिलेगा
महिंद्रा स्कॉर्पियो में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा। इसमें ब्राउन लेदरेट इंटीरियर्स के साथ ब्राउन डुअल-टोन फिनिश लेदर सीट्स शामिल हैं। 3D साउंड स्टेजिंग के साथ 12-स्पीकर सोनी सिस्टम मिलेगा। जैसा XUV7OO में मिलता है। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। SUV में ड्राइवर ड्राउसनेस डिटेक्शन (उनींदापन) फीचर भी मिलेगा।
इसमें टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इसके अलावा पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, नॉर्मल सनरूफ, नॉर्मल क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। हालांकि, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) नहीं मिलेगा। इसे व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक (नपोली), रेड (रेज), ब्लू (न्यू), ग्रीन एंड गोल्ड (ब्रश) कलर में खरीद पाएंगे।