
अब ‘बिना बैटरी’ खरीद पाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये इंडियन कंपनी लाई खास स्कीम
बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी Bounce इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के मार्केट में एंट्री करने जा रही है। कंपनी भारत में अपना पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू करेगी। जबकि डिलीवरी जनवरी 2022 तक शुरू होने वाली है। स्कूटर की कीमत का ऐलान दिसंबर के पहले हफ्ते में किया जा सकता है। स्कूटर के साथ कंपनी एक खास स्कीम भी पेश करेगी, जिसके तहत आप बिना बैटरी के भी स्कूटर खरीद पाएंगे।
देना होगा बैटरी का किराया
बाउंस का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर एक स्वैपेबल बैटरी सिस्टम से लैस होगा। यानी स्कूटर में से एक बैटरी निकालकर कंपनी की दूसरी बैटरी लगाई जा सकेगी। इतना ही नहीं, ग्राहक स्कूटर को बैटरी समेत खरीदने की जगह, कंपनी से किराए पर भी बैटरी ले सकेंगे। यानी उन्हें बैटरी की पूरी कीमत चुकाने की जगह, बस थोड़ा किराया देना होगा।
कंपनी की इस स्कीम का फायदा यह होगा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 40 फीसदी तक घट जाएगी। उम्मीद का जा रही है कि स्कूटर की कीमत 60-70 हजार रुपये हो सकती है और इसका सीधा मुकाबला OLA S1 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा। बता दें कि बाउंस एक स्कूटर रेंटल सर्विस देने वाली कंपनी है।
ऐसे होंगे स्कूटर के फीचर्स
हाल ही में कंपनी का स्कूटर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूटर में एक गोल ऑल-एलईडी हेडलैंप, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक साफ देखे जा सकते हैं। स्कूटर रेड कलर ऑप्शन में था। इसमें 2.1kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है।