सोना-चांदी की कीमत में मामूली तेजी, 902 रुपये सस्ती हुई चांदी
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने के दाम में नौ रुपये की मामूली तेजी आई और इसका दाम 46,981 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट से घरेलू बाजार में सोने की कीमत प्रभावित हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले सत्र में सोने का दाम 46,972 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
902 रुपये सस्ती हुई चांदी
चांदी की बात करें, तो इस दौरान चांदी में 902 रुपये की गिरावट आई और यह 67,758 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,660 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1,807 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का दाम 26 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था।
बीते वित्त वर्ष 2020-21 में सोने का आयात 22.58 फीसदी बढ़कर 34.6 अरब डॉलर या 2.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सोने का आयात चालू खाते के घाटे (CAD) को प्रभावित करता है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार घरेलू मांग बढ़ने से सोने का आयात बढ़ा है। वित्त वर्ष के दौरान चांदी का आयात 71 फीसदी घटकर 79.1 करोड़ डॉलर रह गया।
इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में सोने का आयात 28.23 अरब डॉलर रहा था। सोने के आयात में बढ़ोतरी के बावजूद बीते वित्त वर्ष में देश का व्यापार घाटा कम होकर 98.56 अरब डॉलर रह गया। 2019-20 में यह 161.3 अरब डॉलर रहा था। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा कि घरेलू मांग बढ़ने से सोने का आयात बढ़ रहा है।



