
सलमान खान की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के रोमांटिक सॉन्ग का टीजर रिलीज
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में सलमान एक एक्शन स्टार के रूप में दमदार किरदार निभा रहें हैं। फिल्म के टीजर ने लोगों के बीच पहले ही उत्साह भर दिया था अब फिल्म के रॉमेंटिक सॉन्ग का टीजर भी रिलीज हो चुका हैं।फिल्म का पहला प्रेम गीत रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसका नाम नाइयो लगदा है। इसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी।
नाइयो लगदा टीज़र आउट
फिल्म का एक प्रेम गीत ‘नाइयो लगदा’ लद्दाख की सुरम्य घाटियों के बीच शूट किया गया है। पहाड़ों की खूबसूरत वादियां सलमान और पूजा की केमिस्ट्री को और भी ज्यादा बूस्ट कर रही हैं। गाने का टीज़र बहुत सारी धुनों से भरा है और इस वैलेंटाइन्स के लिए एक उपयुक्त गीत मान कर रिलीज किया जाएगा, यानी ये गाना 14 फरवरी को रिलीज होने वाला है।