
रविदास जयंती पर पीएम मोदी करोल बाग स्थित रविदास मंदिर पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली के करोल बाग स्थित संत रविदास विश्राम धाम में पूजा की। पीएम मोदी ने इस दौरान मंदिर में चल रहे कीर्तन में महिलाओं के साथ कीर्तन भी किया और मंजीरा बजाया। बुधवार को देशभर में संत रविदास की 645वीं जयंती मनाई जा रही है।
Very special moments at the Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir in Delhi. pic.twitter.com/PM2k0LxpBg
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022
इसके बाद उन्होंने सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया कि रविदास जयंती के पुण्य अवसर पर आज मैंने दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाकर दर्शन किए। सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं।
इससे पहले मंगलवार को पीएम ने रविदास जयंती के अवसर अपने पुराने कुछ संस्मरण साझा करते हुए ट्वीट किया था। ‘महान संत गुरु रविदास की कल जन्म-जयंती है। उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया। वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है।
2016 और 2019 की याद साझा की
उन्होंने आगे लिखा, इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं। साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था। एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था। कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
मुझे यह बताते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमने अपनी सरकार के हर कदम और हर योजना में पूज्य श्री गुरु रविदास जी की भावना को समाहित किया है। यही नहीं, काशी में उनकी स्मृति में निर्माण कार्य पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आगे बढ़ रहा है।