
कोरोना महामारी की वजह से अमरनाथ यात्रा 2021 रद्द ,ऑनलाइन कर सकेंगे दर्शन
अमरनाथ यात्रा इस साल आयोजित नहीं की जाएगी। जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया गया है। कश्मीर में इस बार वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू होने वाली थी।
गौरतलब है कि भारत में तेजी से फैल रहे कोविड -19 संक्रमण को देखते हुए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने गत अप्रैल माह में यात्रा के लिए पंजीकरण को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया था।
बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन
बता दें कि अमरनाथ गुफा मंदिर में इस साल की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू किया गया था। कोरोना के कारण रद्द की गई अमरनाथ यात्रा के बावजूद श्रद्धालु बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे।
SASB ने पंजीकरण रद्द करने के बाद कहा था।
‘देश में कोविड की स्थिति को देखते हुए और सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की आवश्यकता के मद्देनजर, श्री अमरनाथजी यात्रा के लिए पंजीकरण अस्थायी रूप से निलंबित किया जा रहा है। स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। और स्थिति में सुधार होते ही इसे फिर से खोल दिया जाएगा।