
ई-स्कूटर के दम पर बनेगा नया रिकॉर्ड, ईवी सेल्स करेगी 1 मिलियन का आंकड़ा पार
भारत में गाड़ियों की सेल में बंपर उछाल देखने को मिला है। SMEV यानि Society of Manufacturer of Electric Vehicles के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 11,52,021 बिजली से चलने वाली गाड़ियों यानि E-व्हीकल का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर और बसें शामिल है।
बता दें, ईवी की सेल्स ने अब तक भारत में 1 मिलियन के आंकड़े को पार कर लिया है। इसमें सबसे ज्यादा सेल्स 62% टू-व्हीलर्स की हुई है। 7,26,976 यूनिट्स सेल हुई है। इसमें 1,20,000 ई-स्कूटर्स, 2,85,443 ई-रिक्शा और लो और हाई स्पीड वाली 50,000 साइकिलें शामिल है। जिनकी टोटल सेल मिलकर 8,46,976 हुई है। केवल ई-स्कूटर के दम पर ईवी की सेल ने नया रिकॉर्ड हासिल किया है।
सबसे ज्यादा बिके E-Scooters
साल 2017 में जहां ईवी की 27,888 यूनिट्स ही सेल हुई थीं उसके मुकाबले ये एक बड़ी छलांग है। फाइनेंशियल ईयर 2022 में करीब तीन गुना सेल्स में बढ़ोत्तरी हुई है। सबसे ज्यादा सेल ई-स्कूटर उसके बाद पर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है।
सस्पेंशन का सेल्स पर पड़ा असर
SMEV के मुताबिक, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को FAME2 के तहत मिलने वाली सब्सिडी का उन कंपनियों पर ससपेंड करना चाहिए जो लोकल स्टैंडर्ड्स को पूरा नहीं करती हैं. इसका सस्पेंशन भी ईवी की बिक्री में की एक मुख्य वजह है।
वहीं, 400 प्रीमियम सेगमेंट पर काम करने वाली OEMs को ये कह कर रोक दिया गया कि ये OEMs FAME के नॉर्म्स पर ठीक से काम नहीं कर रही है।
इस वजह से बढ़ी बिक्री
SMEV की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स प्रमोट करने के लिए FAME2 से पहले चलाई जा रही स्कीमों का कोई खास असर नहीं दिखाई दिया है। जबकि FAME2 स्कीम लॉन्च होने के बाद ईवी की कीमतों में 35% तक की गिरावट आई है। जिस वजह से इस बार उसकी सेल में बंपर उछाल देखने को मिला है।