
*दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले मददगार (गुड सेमिरिटन) को पुलिस अधीक्षक चमोली ने किया सम्मानित*
गोपेश्वर 23 मार्च।पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़* के आदेशों के अनुपालन में एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की गुड सेमेरिटन स्कीम के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना या किभी प्रकार की दुर्घटना में घायल/ पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्तियों को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा सम्मानित किया जा रहा है, जिस क्रम में आज दिनांक 23.03.2023 *पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय* अच्छा मददगार व्यक्ति) के रूप में चुने गये लोगों क्रमशः
1- श्री अमित कण्डारी पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह निवासी- ग्राम व पोस्ट दुआ थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली।
2- होमगार्ड 1348 श्री विपिन राणा पुत्र श्री महेन्द्र सिंह निवासी- ग्राम पाडुली पोस्ट सिदोला थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली।
3- श्री पंकज पाल पुत्र श्री मंगल सिंह पाल निवासी- ग्राम रौली थाना व जनपद चमोली।
को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरूस्कार(2500/-रुपये) देकर सम्मानित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी GoodSamaritan के कार्यों की सराहना की गयी तथा आगे भी इसी तरह घायलों/ पीड़ितों की मदद करके मानवता का फर्ज निभाने की अपेक्षा की गयी ।
चमोली पुलिस का सभी जनता से अनुरोध है कि अगर आपके आस-पास किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित हो पर सहायक बनकर त्वरित घायलों/ पीड़ितों की हरसम्भव मदद कर मानवता का फर्ज निभाएं । आपकी छोटी सी मदद से किसी की जिन्दगी बचाई जा सकती है ।
कृपया आप भी अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाएं और मौका पड़ने पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की तत्काल मदद कर केंद्र/राज्य सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित होने के साथ-साथ पुण्य कर्म भी अर्जित करें।*