
एलडीए की बगैर अनुमति के चल रहा है, अंडर ग्राउंड केबल प्रोजेक्ट का कार्य
लखनऊ । एलडीए को राजधानी लखनऊ में चल रहा अंडरग्राउंड केबल का कार्यों की शिकायत मिली है। आरोप है कि एयरटेल की तरफ से अवैध तरीके से अंडरग्राउंड केबल का काम किया जा रहा है। एयरटेल के अंडरग्राउंड केबल प्रोजेक्ट से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।एयरटेल ने अंडरग्राउंड केबल के लिए एलडीए से अनुमति ली थी। जिसकी समय सीमा मात्र 30 दिनों की थी।
जिसका वक्त काफी पहले पूरा हो चुका है। उसके बावजूद एयरटेल यहां पर अपना कार्य कर रहा है । एयरटेल इस प्रोजेक्ट को वह बगैर मानकों के पूरा कर रहा है । जिसके चलते कुछ दिन पहले बिजली और गैस पाइपलाइन को भी क्षतिग्रस्त किया था। जिसकी वजह से अलकनंदा अपार्टमेंट के सामने मेन रोड भी प्रभावित हुई थी।एयरटेल की अनुमती की समय सीमा केवल 2 फरवरी तक की थी।
जो कि खत्म हो चुकी है। जबकि लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से नियम के तहत अगर एक बार 30 दिन का कार्य खत्म हो जाता है। तो दोबारा अपना प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी। लखनऊ जन कल्याण महासमिति की माने तो एयरटेल लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में ऐसे कई जगह बगैर अनुमति के और गैर कानूनी रूप से अवैध तरीके से काम कर रहा है।
गोमती नगर विस्तार में जहां मात्र 3 फीट गड्ढे खोदने है। वहां 10 फीट तक गड्ढे खोदने का कार्य किया जा रहा है। लखनऊ जन कल्याण महासमिति ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से निवेदन किया है।
लखनऊ जन कल्याण महासमिति ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से निवेदन किया है। कि मामले में कार्रवाई करते हुए इस बात की भी जांच की आवश्यकता है। कि अनाधिकृत कार्य में एलडीए की क्या भूमिका है।आखिर उस अनधिकृत कार्यों का अभियान क्यों नहीं रोका जा रहा है। वहीं प्राधिकरण इस पूरे मामले पर जो जवाब आया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाय।
				


