
RCB की विक्ट्री परेड में 11 मौतों का जिम्मेदार कौन? BCCI सेक्रेटरी ने बताई आयोजकों की गलती! जानें क्या कहा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड के दौरान बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार को उस वक्त हुआ जब अपने फेवरेट प्लेयर्स और टीम को देखने के लिए स्टेडियम के अंदर और बाहर भारी भीड़ उमड़ी थी। दरसअल स्टेडियम के अंदर प्रवेश के लिए कोई टिकट नहीं था इस वजह से बड़ी संख्या में लोग आए थे, जिसे मैनेज करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नजर नहीं आई। अब इस पर बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया का बयान आया है।
देवजीत सैकिया ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह लोकप्रियता का नकारात्मक पहलू है। लोग अपने क्रिकेटरों के लिए क्रेजी हैं। आयोजकों को इसे बेहतर तरीके से आयोजित करना चाहिए था। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जब कोई इतने बड़े पैमाने पर जीत का जश्न मनाता है, तो उचित सावधानी, सुरक्षा और सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए। कहीं न कहीं कुछ चूक हुई है।
बता दें कि आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को खेला गया था, इसमें आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती। टीम अगले दिन दोपहर में 1 बजे के करीब ट्रॉफी लेकर बेंगलुरु पहुंच गई। प्लेयर्स ओपन बस में सफर करने वाले थे, लेकिन फिर खबर आई कि भारी भीड़ होने के कारण पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। फिर भी जहां-जहां से टीम की बस गुजरी, वहां बड़ी संख्या में लोग खड़े नजर आए।
5 बजे के करीब आरसीबी टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंच गई, जहां जीत का जश्न मनाया जा रहा था। यहां भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे,