उत्तर प्रदेश

‘सी0एम0 सर की क्लास’ के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सफलता का एक मात्र सूत्र कठिन परिश्रम है। परिश्रम सही दिशा में होना चाहिए। जीवन में सफलता के लिए शॉर्टकट का प्रयोग कभी भी स्थायी परिणाम तक नहीं पहुंचा सकता। हम क्या हासिल करना चाहते हैं, यह तय करते हुए उस दिशा में किए जाने वाले सार्थक प्रयास से ही हम परिणाम पर पहुंच सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति अपने सभी काम समय पर करता है तो उसी के सामने परिणाम भी आते हैं।

मुख्यमंत्री आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न बोर्डों के हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। अमर उजाला द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ‘सी0एम0 सर की क्लास’ के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री जी से प्रश्न पूछे। मुख्यमंत्री जी ने सभी विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। मुख्यमंत्री जी ने 02 मेधावी छात्रों को ई-स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने लकी ड्रॉ के माध्यम से भी 03 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की।

मुख्यमंत्री जी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि अमर उजाला द्वारा वर्ष 2013 से मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। अमर उजाला द्वारा श्री अतुल माहेश्वरी तथा श्री डोरीलाल अग्रवाल के नाम पर मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

आज के इस मेधावी छात्र सम्मान समारोह में विद्यार्थियों ने जो प्रश्न पूछे हैं, वह उनकी जिज्ञासा है। यह इस बात की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करता है कि विद्यार्थियों के मन में आगे बढ़ने की जो लगन है, वह उनका मार्ग अवश्य प्रशस्त करेगी। हमें आगे बढ़ने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करना ही होगा। यह सम्मान समारोह इस बात की भी प्रेरणा देता है कि हम आने वाले समय में चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ें। वर्तमान में लोगों के पास साधन और सुविधाएं बढ़ी हैं। इनका भरपूर उपयोग करते हुए सभी विद्यार्थियों को आगे का रास्ता निकालना चाहिए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार ने विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए अनेक अभिनव प्रयास प्रारम्भ किए हैं। सभी विद्यार्थियों को इनसे जुड़ना चाहिए। राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी एवं एडेड कॉलेज में अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधा तथा अच्छे शिक्षकों की तैनाती की गयी है। प्रोजेक्ट अलंकार के माध्यम से सैकड़ों करोड़ रुपये अच्छे भवन, लैब तथा लाइब्रेरी बनाने के लिए दिए गए हैं।

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सभी जनपदों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रारम्भ की गयी है। इसके तहत प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को फिजिकल और वर्चुअल दोनों माध्यमों से निःशुल्क कोचिंग दी जाती है। इस योजना ने पिछले 03 वर्षों में बहुत अच्छे परिणाम दिए हैं। विद्यार्थियों को उनका लाभ लेना चाहिए।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

mahjong slot

Power of Ninja

slot garansi kekalahan 100

slot88

spaceman slot

https://www.saymynail.com/

slot starlight princess

https://moolchandkidneyhospital.com/

bonus new member

rtp slot

https://realpolitics.gr/

slot 10 ribu

slot gacor

https://ceriabetgacor.com/