
लखनऊ में मूसलाधार बारिश; विधानसभा, नगर निगम मुख्यालय में भरा पानी, यूपी के 10-12 जिलों में भारी बरसात
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार की दोपहर में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया था. इस तेज बारिश ने जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी तो आफत भी लेकर आई. मूसलाधार बारिश का पानी यूपी विधानसभा भवन में घुस गया. विधान भवन के ग्राउंड फ्लोर में पानी-पानी हो गया. सुरक्षा में लगे एटीएस कमांडो समेत अन्य कर्मचारियों को पानी से बचने के लिए जुगत लगानी पड़ी.
बारिश के समय यूपी विधानभवन में मानसून सत्र की तीसरे दिन की कार्यवाही चल रही थी. इसके खत्म होने पर जब सीएम योगी आदित्यनाथ बाहर निकलने को हुए तो मूसलाधार बारिश की वजह से विधानभवन में जलभराव हो गया. इसके चलते सीएम को अपना रास्ता बदलना पड़ा.
इसके साथ ही मूसलाधार बारिश की वजह से लखनऊ नगर निगम बिल्डिंग में भी पानी भर गया. बारिश से सड़के जलमग्न हो गईं. हजरतगंज में कई सड़के जलमग्न हो गई हैं. सड़कों पर पानी भरने के चलते गाड़ियां धीमी गति से चलने को मजबूर हैं. एक तरफ भीषण गर्मी से लोगों को बारिश के चलते मिली राहत तो वहीं राजधानी के कई पॉश और पुराने इलाकों में लखनऊ में भी हुआ जलभराव.
लखनऊ में थोड़ी ही बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी. लखनऊ के कई वीवीआईपी इलाकों में पानी भर गया. लखनऊ के हजरतगंज माल एवेन्यू गोमती नगर अलीगंज जैसे तमाम जगहों पर पानी भर गया है. शहर का पानी निकाल कर लोगों को राहत देने वाला नगर निगम भी पानी में डूबा. कई अन्य सरकारी संस्थानों में पानी भर गया. लोगों के घरों में भी घुसा पानी.
यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, एटा, प्रयागराज, गाजीपुर समेत उत्तर प्रदेश के 10-12 जिलों में भारी बारिश हो रही है. केवल लखनऊ ही नहीं इन जिलों के सरकारी संस्थानों और महत्वपूर्ण स्थान पानी में डूब गए हैं.
बता दें कि लखनऊ के लोग इस बार के मानसून से निराश थे. क्योंकि अभी तक हुई बारिश में लखनऊ वासियों को भीषण गर्मी व उसम से अब तक राहत नहीं मिली थी. वहीं, मौसम विभाग के आकड़ों के अनुसार बारिश औसत से लगभग 40 प्रतिशत कम रिकार्ड की गई.
पिछले कई दिनों से दिन में तेज धूम निकलने व मौसम में नमी होने के कारण भीषण उमस भरी गर्मी से राजधानीवासी बेहाल नजर आ रहे थे. आज दोपहर से अचानक बादल छाने के बाद हुई झमाझम बारिश ने लखनऊ वासियों को काफी सुकून पहुंचाया है.
आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघण्टे की रफ्तार से हवा भी चल रही थी. अचानक दोपहर 12 बजे के बाद काले बादलों ने डेरा जमा लिया और दिन में ही रात जैसा अंधेरा छा गया. फिर उसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई.
बिजली गिरने का अलर्ट, पेड़ के नीचे न रुके कोई: मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था. बारिश होने के बाद भी मौसम विज्ञान विभाग ने लखनऊ वासियों के लिए बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें, क्योंकि बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है. किसी पेड़ के नीचे शरण न लें पक्के मकान में ही रुकें.



