
शुरू हुआ सहालगों का दौर, फुल हुए गेस्ट हाउस, नहीं मिल रहे डीजे, बैंड-बाजे और हलवाई, जानें शुभ मुहूर्त
15 फरवरी को खरमास समाप्त और 16 से सहालग शुरू हो रही है। जनवरी में 16 ,17,18,19, 23, 24 और 26 तारीखों की बुकिंग हो चुकी है। फरवरी में विवाह के लिए सबसे अधिक बुकिंग हैं। गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं, डीजे, बैंड-बाजे, हलवाई मिल नहीं रहे हैं। जिनको गेस्ट हाउस नहीं मिल पाया है वह लॉन बुक कराने का प्रयास कर रहे हैं। होटल व गेस्ट हाउस मालिकों के मुताबिक 22 जनवरी व 2 फरवरी तक के लिए शहर के 80 प्रतिशत प्रतिष्ठानों की बुकिंग हो चुकी है।
ज्योतिषाचार्यों एसएस नागपाल के मुताबिक 16 जनवरी से 6 मार्च तक लगातार शुभ मुहूर्त हैं। 22 जनवरी और 2 फरवरी को सर्वाधिक शादियां हैं। 26 जनवरी तक सर्वाधिक विवाह का योग है। इसके बाद 2 से 25 फरवरी तक लगातार विवाह के योग हैं। 1 मार्च से 6 मार्च तक 4 तिथियों में विवाह कर योग बन रहा है। पिछले वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई थी, जिस कारण इस तिथि को विवाह के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है। 2 फरवरी को बसंत पंचमी भी विवाह के लिए अत्यंत शुभकारी है। इन दो तिथियों में विवाह होने पर दांपत्य जीवन बहुत ही सुखमय व्यतीत होगा।
आलमबाग के 25 वर्ष पुराने डीजे बैंड कारोबारी मनीष अरोड़ा ने बताया कि 16 तारीख से सहालग शुरू हैं। 16 18 19, 23 24 व्यस्त तारीखें हैं। अब डीजे की बुकिंग के लिए मना करना पड़ रहा है। फरवरी में 2 ,7,9 16 और 20 तारीख में सहालग बहुत तेज है। इन तारीखों के लिए भी एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं, अब लोगों को बुकिंग के लिए मना करना पड़ रहा है। बैंड काम करने वाले जितेन्द्र सोनकर बताया कि शादियां ज्यादा होने से बैंक, झूमर के लिए गांव से लोगों को बुलाया है।