
मेडिकल एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में कुल 55.43 करोड़ रुपये लागत के 14 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण, शुभारम्भ तथा शिलान्यास किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत मेडिकल एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को 483 टैबलेट का वितरण भी किया।
मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, उनमें
6.12 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित बर्न यूनिट, 2.68 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट लैब, 8.5 करोड़ रुपये की लागत से फार्मेसी कॉलेज के विस्तारीकरण कार्य तथा 98 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित स्टेडियम की चहारदीवारी का लोकार्पण शामिल है।
इसके साथ ही उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत उपचारिकाओं हेतु 30.31 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मैरीड छात्रावास का शिलान्यास किया। उन्हांने मेडिकल कॉलेज में स्थापित सी0टी0 स्कैन मशीन, जेनेटिक मेडिसिन व पीडियाट्रिक ऑर्थापेडिक विभाग की ओ0पी0डी0, मिल्क बैंक, माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सैंपल कलेक्शन सेंटर तथा लिथोट्रिप्सी मशीन का शुभारम्भ भी किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सभी को इन योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है, जो बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज को एक उच्च स्वास्थ्य चिकित्सा केन्द्र के रूप में विकसित करने में मददगार साबित होंगी।
इस मेडिकल कॉलेज के माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश की 05 करोड़ जनता के लिये, उनकी स्वास्थ्य आकांक्षाओं के अनुरूप बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा को विकसित किया जा रहा है। इस योगदान के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं चिकित्सा विभाग के साथ सभी आम जनमानस बधाई के पात्र है।



