मंत्रालय का दावा है कि ऑनलाइन शिक्षा जिस तेजी से आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए आने वाले दिनों में swayam पोर्टल दुनिया में शिक्षा का सबसे बड़ा पोर्टल बन जाएगा।
पिछले पांच महीनों से भी कम समय में इस पोर्टल के जरिये करीब 18 लाख छात्रों ने अलग-अलग पाठ्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन कराया है।
ऑनलाइन swayam पोर्टल पर करीब 670 कोर्स पहले से ही संचालित हो रहे हैं। सरकार ने देशभर के अप्रशिक्षित शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का काम भी ऑनलाइन शुरू किया है। करीब 12 लाख अप्रशिक्षित शिक्षक अब तक प्रशिक्षण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
swayam Online Education Portal की घोषणा 01 फरवरी, 2017 को पेश आम बजट में भारत सरकार द्वारा की गई थी। जिसको 9 जुलाई, 2017 को तत्कालीन राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने Launch किया था।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।