
ट्रिगर न्यूजपोल-खोल
Rail Minister ji, Train में बिक रहे प्लास्टिक के चावल
सैम्पल लेने के बाद हुई Train रवाना
जैसे ही जबलपुर स्टेशन पर Train आई पेंट्री कार में रेलवे का जांच दल पहुंच गया। रेलवे ने चीफ फूड इंस्पेक्टर एवं डिप्टी एसएस को जांच के लिए भेजा। स्टेशन पर पेंट्री कार में सिंथेटिक चावल की जांच की और उसका सैम्पल लेने के बाद ही Train को आगे रवाना किया गया।
