मुंबई। ‘नो एंट्री’ और ‘वेलकम’ फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं होने पर अभिनेता अनिल कपूर ने इसे एक सामान्य बात करार देते हुए कहा कि अगर किसी फिल्म में आपकी जगह कोई और ले लेता है तो, इसका मतलब यह है कि भगवान ने आपके लिए कोई और बेहतर योजना बनाई है।
खबरें हैं कि अनिल कपूर अपने भाई और निर्माता बोनी कपूर से फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल को लेकर नाराज हैं, हालांकि उन्होंने इस मामले पर सार्वजनिक रुप से कोई टिप्पणी नहीं की है।
भाई के साथ अनबन की खबरों पर अभिनेता ने कहा, ” मेरा मानना है कि घर के मामलों को निजी रखना चाहिए और सड़क पर उनकी चर्चा नहीं करनी चाहिए। गरिमा इसी में है।” अनिल कपूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से एक साक्षात्कार में कहा, “भगवान जो भी करते हैं, वह अच्छे के लिए होता है। मुझे लगता है कि अगर किसी फिल्म में आपकी जगह कोई और ले लेता है,
तो आपको उससे कुछ अधिक बेहतर मिलेगा और मेरे साथ ऐसा ही हुआ है। अभिनेता ने कहा कि अगर वह ऐसी फिल्में गिनेंगे जिनसे उनको हटाया गया, तो संख्या 20 से ज्यादा होगी, न की सिर्फ यही दो। मार्च में अपनी फिल्म ‘मैदान’ के प्रमोशन के दौरान बोनी
कपूर ने कहा था कि ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिकाओं में होंगे। फरदीन, सलमान खान और अनिल कपूर को मुख्य भूमिका में लेकर अनीस बज्मी ने ‘वेलकम’ फिल्म का निर्देशन किया था और अब एक बार फिर वह इसके सीक्वल को लेकर वापस आ रहे हैं।
बोनी कपूर ने एक साक्षात्कार में स्वीकारा कि मीडिया में आई खबरों से फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल के बारे में जानकर अनिल कपूर उनसे नाराज हो गए थे।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।