
अमेरिका पर परमाणू हमला कर सकता है North Korea?
भले ही मौजूदा समय में North Korea तानाशाह की हमले की धमकियां कम हो गई हों, मगर अमेरिका के लिए खतरा बना हुआ है। दक्षिण कोरिया के प्रति किम जोंग उन के रुख में आए बदलाव को अमेरिका के लिए राहत समझा जा रहा था, लेकिन राहत की कोई खबर दिखाई नहीं देती।

तभी तो अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआइए के निदेशक ने चिंता जताई है कि North Korea के पास ऐसे परमाणु मिसाइल हैं, जिससे वह कुछ महीनों के भीतर अमेरिका पर हमला कर सकता है।