सियोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल के पास ह्वासोंग स्थित एक बैटरी संयंत्र में सोमवार को आग लगने के कारण 20 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। योनहाप समाचार एजेंसी ने सोमवार को पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से बताया कि दुर्घटनास्थल से 20 से अधिक शव बरामद किये गये हैं, जहां 23 कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका थी।
सोल से लगभग 45 किलोमीटर दक्षिण में ह्वासोंग स्थित एक प्राथमिक बैटरी संयंत्र में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10:31 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 0131 बजे) आग लग गयी। अनुमान जताया जा रहा है कि ये शव उन 23 कर्मचारियों के हैं,
जो आग लगने के बाद नहीं निकल पाये थे। घटना के समय ड्यूटी पर 67 कर्मचारी मौजूद थे। स्थानीय समयानुसार अपराह्न लगभग 3:10 बजे आग बुझाने के बाद दमकलकर्मी फैक्टरी के अंदर गये और संभावित पीड़ितों की तलाश की।
अनुमान है कि तीन मंजिला फैक्टरी की दूसरी मंजिल पर लगभग 35,000 लीथियम बैटरियां रखी हुई थीं, जिसका कुल क्षेत्रफल 2,300 वर्ग मीटर या उससे अधिक था। आंतरिक तलाशी अभियान से पहले, एक व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गयी। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि चार लोग सांस के साथ धुआं चले जाने के कारण बीमार हो गये।
आतंकवाद के खिलाफ नए सैन्य अभियान पर संसद में चर्चा होगी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ आतंकवादियों के खिलाफ नए सैन्य अभियान के मुद्दे पर संसद से परामर्श करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने मांग की थी कि किसी भी नए अभियान पर सर्वोच्च मंच पर चर्चा की जानी चाहिए।
‘अज्म-ए-इस्तेहकाम’ अभियान शुरू करने का निर्णय शनिवार को राष्ट्रीय कार्य योजना की शीर्ष समिति की बैठक में लिया गया जो देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए 2014 में स्वीकृत एक रणनीति है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।