
नशा तस्करी में बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
ड्रग्स तस्करी मामले में बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह हुंदल के खिलाफ पंजाब पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस इंटेलिजेंस का मानना है कि आरोपी राजजीत सिंह विदेश फरार हो चुका है या विदेश फरार होने की ताक में हैं। ऐसे में अब पंजाब पुकिस एनआईए की मदद से यह पता कराएगी।
पुलिस ने राजजीत सिंह का लुकआउट नोटिस जारी कर सभी बंदरगाहों, हवाई अड्डो और राष्ट्रीय मार्गों पर उसकी जानकारी साझा की है, ताकि अगर आरोपी अभी देश से बाहर न गया हो, तो उसे दबोचा जा सके।
दूसरी तरफ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ा एक्शन लिया है। एसटीएफ ने आरोपी एआईजी की प्रापर्टी अटैच करने की कार्रवाई शुरू की है। इस मामले में पंजाब एसटीएफ की ओर से केंद्रीय वित्तीय मंत्रालय को पत्र के माध्यम से आरोपी की प्रापर्टी अटैच किए जाने
की कार्रवाई में नोटिस जारी करने की मांग की थी। इस पर केंद्रीय वित्तीय मंत्रालय की कमेटी ने आरोपी एआईजी राजजीत सिंह हुंदल, उसकी पत्नी और बेटी को नौ फरवरी तक दिल्ली में अथॉरिटी के समक्ष अपना रिप्लाई फाइल करने के आदेश दिए हैं।
पंजाब भर में फरार एआईजी की 9 प्रापर्टी आईं सामने
एसटीएफ के अधिकारियों की मानें तो फरार एआईजी की पूरे पंजाब में 9 प्रापर्टी की निशानदेही की गई हैं। एसटीएफ के मुताबिक एआईजी की न्यू चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर के गांव माजरी में वर्ष 2013 में 7 कनाल 40 मरले जमीन 40 लाख में खरीदी थी ।



