
शेरशाह वाली पीर की दरगाह पर सलाना उर्स का आयोजन, कंवर ग्रेवाल ने कव्वालियो से बांधा समां
अस्ताना ओलिया दरगाह हजरत बाबा शेरशाह वाली पीर की दरगाह पर सलाना उर्स का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व विख्यात कव्वाल कंवर ग्रेवाल ने अपने कव्वालियो के माध्यम से सभी को पीरो की मस्ती में झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रबंधक अशोक कुमार पसरीचा ने बताया कि तीन दिन तक चले कार्यक्रम में पहले दिन मेहंदी की रस्म हुई और फिर झंडा यात्रा नगर में निकाली गई।
उन्होंने बताया कि तीसरे दिन बाबा जी का अटूट लंगर चलता रहा। रात्रि 8 बजे चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई व तत्पश्चात शमां रोशन कार्यक्रम हुआ। उसके बाद आगाज-ए-कव्वाल समारोह हुआ। बाबा शेरशाहवली कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डीआईजी रणजीत सिंह, डीआईजी अजय मलूजा, एसएसपी दीपक हिलौरी, शिक्षाविद डॉक्टर अनिरुद्ध गुप्ता, एसपी डिटैक्टिव रणधीर कुमार, पूर्व विधायक गुरनैब सिंह बराड़, मनजीत सिंह सोढ़ी, भाजपा के वरिष्ट नेता राणा गुरमीत ङ्क्षसह सोढ़ी, जावेद अख्तर, डा. हर्ष भोला ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।
सभी ने बाबा शेरशाह की दरगाह पर चादर चढ़ाने के अलावा सरबत के भले की दुआ की। कव्वाल कार्यक्रम में देर रात तक सूफी गीतो पर श्रद्धालू झूमते रहे और कव्वालो द्वारा नशो से दूर रहने तथा सामाजिक बुराईयो के बहिष्कार का संदेश देते हुए पीरो की बंदगी से जुडऩे का संदेश दिया।
अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि ऐसे मिले समाज में आपसी भाईचारा प्यार की भावना को पैदा करते हैं। उन्होंने सभी को वार्षिक उर्स की शुभकामनाएं भी दी । अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि सभी को नशो से दूर रहना चाहिए। अशोक कुमार ने बताया यह दरगाह प्राचीन समय से श्रद्धालूओ के लिए श्रद्धा का केन्द्र है और यहां पर विभिन्न राज्यो से श्रद्धालू दुआ करने आते है और जब उनकी दुआएं कबूल होती है तो बाबा जी की देग के अलावा चादर चढ़ाना और चिराग भी जलाकर जाते है।